मध्य प्रदेश में यूनानी चिकित्सा के बढ़ते कदम

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 18-01-2023
मध्य प्रदेश में यूनानी चिकित्सा के बढ़ते कदम
मध्य प्रदेश में यूनानी चिकित्सा के बढ़ते कदम

 

गुलाम कादिर / भोपाल

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने में गंभीरता दिखाई है. हकीम सैयद जियाउल हसन के नाम पर 25वर्ष पूर्व स्थापित प्रदेश के एकमात्र राजकीय यूनानी महाविद्यालय ने सफलता के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं.

मध्य प्रदेश के मंत्री आयुष राम किशोर कावरे ने यूनानी कॉलेज के रजत जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और यूनानी चिकित्सा के साथ आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए सरकार की ओर से कदम उठाने का संकल्प व्यक्त किया.

गौरतलब है कि यूनानी चिकित्सा के प्रचार-प्रसार के लिए हकीम मुहम्मद अजमल खान के छात्र हकीम सैयद जियाउल हसन के नाम पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनवरी 1998में एक कॉलेज की स्थापना की गई थी.

महाविद्यालय की रजत जयंती पर आयोजित समारोह में महाविद्यालय की प्रो. महमूदा बेगम ने महाविद्यालय के लक्ष्यों एवं उद्देश्यों तथा विगत 25वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. प्रो महमूदा बेगम ने यूनानी चिकित्सा के प्रचार-प्रसार में महाविद्यालय के शिक्षकों की उपलब्धियों और उनके शोध पत्रों का भी विशेष रूप से जिक्र किया, जो अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंत्री आयुष राम किशोर कावरे ने सिल्वरजब्ली समारोह को संबोधित करने के बाद कहा कि आयुर्वेद की तरह यूनानी चिकित्सा भी इलाज का प्राचीन और प्रभावी तरीका है. कोविड के मामले में जिस तरह से इलाज किया गया.

यहां के विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दींं, प्रदर्शन किया है, वे अतुलनीय हैं. यूनानी चिकित्सा की मान्यता और विकास यहां के शिक्षकों और छात्रों पर निर्भर करता है. वे अपने उपचार में यूनानी चिकित्सा को प्राथमिकता देते हैं. आप ग्रीक मेडिसिन की बात करेंगे, लेकिन अगर आप अपने घर में दूसरी बीमारियों की दवा का इस्तेमाल करेंगे तो इससे दवा का प्रचार नहीं होगा.

इस दौरान उन्होंने गल्र्स होस्टल और ब्याज होटल का निर्माण शीघ्र कराने का भरोसा दिया.आयुष मंत्री से यूनानी कॉलेज में उन्नत प्रयोगशाला स्थापित करने की लंबे समय से चली आ रही परियोजना के बारे में पूछे जाने पर कहा, प्रोजेक्ट विचाराधीन है. जल्द ही वित्त पहलू पर विचार करने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.

सबका सहयोग, सबका विकास और सबका विश्वास की तरफ सरकार काम कर रही है. जनकल्याण के जो भी कार्य हैं, सरकार उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कर रही है.रजत जयंती समारोह के अवसर पर बीयूएमएस के टॉपर छात्रों के साथ विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी मंत्री आयुष राम किशोर कावरे ने सम्मानित किया .

डॉ. एहसान आजमी ने कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई, वहीं मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. कहकशां जाफरी ने आगत अतिथियों का आभार व्यक्त किया.