हज़ारों दंपतियों की पहली पसंद – रीस्सा IVF भारत का भरोसेमंद IVF सेंटर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-09-2025
First choice of thousands of couples – Rissa IVF is the trusted IVF centre in India
First choice of thousands of couples – Rissa IVF is the trusted IVF centre in India

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
आज के समय में कई दंपतियों को माता-पिता बनने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सही मार्गदर्शन और भरोसेमंद केंद्र का चयन करना बेहद ज़रूरी हो जाता है. यही कारण है कि रीस्सा IVF (Risaa IVF) आज भारत के सबसे भरोसेमंद और बेहतरीन IVF सेंटर के रूप में उभरा है.
 
रीस्सा IVF ने पिछले 35 वर्षों में 25,000 से अधिक सफल ट्रीटमेंट कर हज़ारों परिवारों के माता-पिता बनने के सपने को साकार किया है. कई जानी-मानी हस्तियां और सेलिब्रिटी भी अपनी पैरेंटहुड जर्नी के लिए इस केंद्र को चुन चुके हैं.
 
रीस्सा IVF की शुरुआत और विस्तार
 
इस IVF केंद्र की स्थापना 2012 में डॉ. रीता बक्शी और उनके बेटे डॉ. सार्थक बक्शी ने की थी. दिल्ली से शुरू हुआ यह सफर आज भारत के साथ नेपाल और बांग्लादेश तक फैल चुका है. इस मां-बेटे की जोड़ी ने अनेक परिवारों को संतान सुख दिलाने में मदद की है.
 
टीम और सेवाएं
 
रीस्सा IVF की सबसे बड़ी ताक़त इसकी अनुभवी टीम है, जिसमें विशेषज्ञ फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट, एम्ब्रायोलॉजिस्ट, नर्सिंग स्टाफ और सपोर्ट टीम शामिल हैं. यह केंद्र IVF, IUI, ICSI, एग डोनेशन, फर्टिलिटी प्रिज़र्वेशन जैसी उन्नत तकनीकों के साथ उपचार प्रदान करता है.
 
इनकी प्रमुख सेवाओं में शामिल हैं –
 
IVF (इन विट्रो फर्टिलाइज़ेशन)
ICSI (इंट्रासाइटोप्लाज़मिक स्पर्म इंजेक्शन)
IMSI
IUI (इंट्रायूटेरिन इनसेमिनेशन)
परोपकारी सरोगेसी
फर्टिलिटी प्रिज़र्वेशन
जेनेटिक टेस्टिंग (PGT/PGD/PGS)
ब्लास्टोसिस्ट कल्चर व असिस्टेड हैचिंग
PESA/TESA (सर्जिकल स्पर्म रिट्रीवल)
विश्वसनीयता और भरोसा
 
डॉ. रीता बक्शी कहती हैं, “हम मानते हैं कि हर दंपति को माता-पिता बनने का मौका मिलना चाहिए। हमारा मुख्य उद्देश्य सुरक्षित, उन्नत और संवेदनशील उपचार प्रदान करना है.” डॉ. सार्थक बक्शी के मुताबिक, “हमारी कोशिश है कि हर दंपति की पैरेंटिंग जर्नी को आसान और सुकूनभरा बनाया जाए, चाहे वे कोई भी हों. यही कारण है कि यह IVF सेंटर न केवल आम लोगों बल्कि सेलिब्रिटी और जानी-मानी हस्तियों की भी पसंद बना हुआ है.
 
क्यों चुनें रीस्सा IVF?
 
35+ वर्षों का अनुभव
उच्च सफलता दर
उन्नत और आधुनिक उपचार
व्यक्तिगत देखभाल
स्पष्ट मार्गदर्शन और भावनात्मक समर्थन
हज़ारों परिवारों का भरोसा
 
रीस्सा IVF ने अपने अनुभव, उन्नत तकनीक और संवेदनशील दृष्टिकोण के कारण भारत में फर्टिलिटी केयर की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. डॉ. रीता बक्शी और डॉ. सार्थक बक्शी के नेतृत्व में यह केंद्र हर दंपति को कदम-कदम पर सहारा देता है. यही वजह है कि यह IVF उपचार की तलाश कर रहे दंपतियों के लिए सबसे विश्वसनीय विकल्प माना जाता है.