It is important to know the difference between body contouring and weight loss surgery: Dr. Preeti Yadav
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
नई दिल्ली। अक्सर लोग बॉडी कंटूरिंग को वेट लॉस सर्जरी समझ लेते हैं, जबकि दोनों अलग प्रक्रियाएं हैं। गुरुग्राम की जानी-मानी प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रीति यादव के अनुसार बॉडी कंटूरिंग वज़न घटाने का तरीका नहीं बल्कि वज़न घटने के बाद शरीर को नया आकार देने की कॉस्मेटिक प्रक्रिया है.
लिपोसक्शन, टमी टक, आर्म लिफ्ट, थाई लिफ्ट और ‘मॉमी मेकओवर’ जैसे ऑपरेशन ढीली त्वचा और अतिरिक्त चर्बी हटाकर शरीर को टोन करते हैं. दूसरी ओर, गैस्ट्रिक स्लीव, गैस्ट्रिक बायपास और गैस्ट्रिक बैंडिंग जैसी वेट लॉस सर्जरी मोटापे और उससे जुड़ी बीमारियों को कम करने के लिए पेट या पाचन तंत्र की संरचना बदलती है.
डॉ. प्रीति यादव ने कहा कि सही विकल्प चुनने के लिए अपने स्वास्थ्य, लक्ष्य और रिकवरी को समझना ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि दोनों प्रक्रियाएं मिलकर सम्पूर्ण बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में मदद कर सकती हैं.