सिर्फ दूध पिएं, शराब को हाथ न लगाएं: स्वतंत्र देव सिंह ने दी सादगी की नसीहत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 09-07-2025
Drink only milk, don't touch alcohol: Swatantra Dev Singh gave advice on simplicity
Drink only milk, don't touch alcohol: Swatantra Dev Singh gave advice on simplicity

 

बलिया, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को आम लोगों से दूध पीने की आदत अपनाने और शराब से पूरी तरह दूर रहने की अपील की। वह बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा,
“घर पर सिर्फ दूध पिएं, इसके अलावा कुछ नहीं। शराब जैसी चीजों से दूरी बनाकर रखें।”
उन्होंने कहा कि अमीर हो या गरीब, हर व्यक्ति को सादगी और आत्मिक मूल्यों को अपनाना चाहिए। उन्होंने चेताया कि जो लोग भौतिक सुखों और मूल्यों की कमी के साथ ऊंची इमारतों में रहते हैं, वे अंततः विनाश की ओर बढ़ते हैं।

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या यह टिप्पणी शराब के खिलाफ है, तो मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा,“हां, लोग सिर्फ दूध पिएं और शराब को बिल्कुल न छुएं।”

स्वतंत्र देव सिंह ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा,
“मोदी जी और योगी जी को कभी मत छोड़ना। ऐसे नेता विरले होते हैं। इनकी कोई जाति नहीं होती — ये जनता को ही सर्वोपरि मानते हैं। अगर आपका सगा भाई भी किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ रहा हो, तब भी उसका समर्थन मत करना।”

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सिंह ने कहा कि उनका जीवन सत्ता या पद के लिए नहीं, बल्कि मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों के लिए समर्पित रहा। उन्होंने दिल्ली से कन्याकुमारी तक की पदयात्रा और आपातकाल के दौरान उनके साहसी विरोध को भी याद किया।