इटली में फिर से बढ़े कोविड-19 के मामले

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
इटली में फिर से बढ़े कोविड-19 के मामले
इटली में फिर से बढ़े कोविड-19 के मामले

 

रोम.

इटली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर एक बार फिर बढ़ रही है, जो पिछले हफ्ते की तुलना में एक महीने की गिरावट के मुकाबले 14.4 फीसदी तक दर्ज की गई. इटली कोविड-19 महामारी की चपेट में आने वाला पहला यूरोपीय देश है.

देश में जून के मध्य से जुलाई के मध्य तक मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई और फिर संक्रमण के आंकड़ों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. एक बार फिर मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों ने गुरुवार को 27,000 से अधिक नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जो बुधवार को सामने आए 10,000 मामलों के संक्रमणों की दर से लगभग तिगुना थे.

बुधवार को समाप्त हुए सप्ताह में कुल संक्रमितों में 14.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इस बीच, गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 15.8 प्रतिशत से बढ़कर 16.3 हो गया. मृत्यु दर गुरुवार को 147, बुधवार को 128, मंगलवार को 70 और सोमवार को 42 थी. यूरोपीय संघ में इटली की टीकाकरण दर सबसे मजबूत बनी हुई है.