व्हाट्सऐप की ‘छुट्टी’ करने आया टेलीग्राम, लेकिन 6 देशों में लग चुका है बैन

Story by  अर्सला खान | Published by  [email protected] | Date 30-08-2025
Telegram came to 'replace' WhatsApp, but it has been banned in 6 countries
Telegram came to 'replace' WhatsApp, but it has been banned in 6 countries

 

अर्सला खान/नई दिल्ली

 
व्हाट्सऐप को टक्कर देने वाला क्लाउड बेस्ड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम दुनिया भर में अपनी लोकप्रियता बना चुका है. इसकी तेज़ स्पीड, बड़े फाइल शेयरिंग फीचर और सिक्योरिटी क्लेम्स की वजह से यह युवाओं और प्रोफेशनल्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ. लेकिन जिस ऐप को व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा चैलेंजर कहा जाता है, उसी पर कई देशों ने कड़े प्रतिबंध लगाए हुए हैं.

कहाँ-कहाँ बैन है टेलीग्राम?

अब तक 6 देशों ने राष्ट्रीय सुरक्षा और अशांति भड़काने जैसे कारणों से टेलीग्राम को बैन कर रखा है. रूस – 2018 में रूस ने टेलीग्राम पर बैन लगाया था। वजह थी कि ऐप ने सरकार को यूज़र डेटा तक पहुँच देने से मना कर दिया. हालांकि बाद में यह बैन आंशिक रूप से हटा लिया गया.
 
ईरान – यहाँ टेलीग्राम को 2018 में बैन किया गया। सरकार का आरोप था कि इस ऐप का इस्तेमाल विरोध-प्रदर्शनों को संगठित करने और अफवाह फैलाने में किया जा रहा है.
 
चीन – चीन में टेलीग्राम को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है. दरअसल, चीन इंटरनेट पर बेहद कड़ा नियंत्रण रखता है और व्हाट्सऐप के साथ कई विदेशी ऐप्स पर भी यहाँ रोक है.
 
भारत (कश्मीर क्षेत्र में अस्थायी बैन) – 2019 में जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध के दौरान टेलीग्राम को भी ब्लॉक कर दिया गया था. सरकार ने इसे सुरक्षा कारणों से अस्थायी कदम बताया.

अज़रबैजान – 2020 में नागोर्नो-कराबाख संघर्ष के दौरान अज़रबैजान ने टेलीग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाबंदी लगाई थी.
 
इंडोनेशिया – 2017 में इंडोनेशिया सरकार ने आतंकवाद से जुड़े कंटेंट के प्रसार के आरोप में टेलीग्राम पर बैन लगाया था, हालांकि बाद में कंपनी ने सरकार के साथ सहयोग करने का वादा किया और बैन हटाया गया.
 
बैन की मुख्य वजहें

  • राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा
  • आतंकवाद और हिंसक कंटेंट का प्रसार
  • प्रोटेस्ट और विरोध-प्रदर्शनों को बढ़ावा
  • सरकारी नियमों का पालन न करना
  •  
आज भी कई देशों की सरकारें टेलीग्राम की एनक्रिप्शन तकनीक और प्राइवेसी फीचर्स को लेकर सतर्क रहती हैं.