मर्सिडीज-बेंज ने उत्सर्जन संबंधी आरोपों को निपटाने के लिए 14.96 करोड़ डॉलर का भुगतान करने पर जतायी सहमति

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-12-2025
Mercedes-Benz agrees to pay $149.6 million to settle emissions-related allegations
Mercedes-Benz agrees to pay $149.6 million to settle emissions-related allegations

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
मर्सिडीज-बेंज यूएसए और उसकी मूल कंपनी डेमलर एजी ने उत्सर्जन संबंधी आरोपों का निपटान करने के लिए 14.96 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है।
 
अटॉर्नी जनरल के एक गठबंधन ने सोमवार को घोषणा की कि 2008 और 2016 के बीच जर्मनी की कंपनी ने 211,000 से अधिक डीजल यात्री कारों एवं वैन में ऐसे सॉफ्टवेयर उपकरण लगाए जो परीक्षण के दौरान उत्सर्जन नियंत्रण को अनुकूलित करते थे लेकिन सामान्य संचालन के दौरान नियंत्रण को कम कर देते थे।
 
कार विनिर्माता कंपनी के प्रवक्ता ने तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नही की है।
 
समझौते के तहत मर्सिडीज को ‘रिपोर्टिंग’ संबंधी आवश्यकताओं का पालन करना होगा और डीजल वाहनों की किसी भी प्रकार की अनुचित या भ्रामक विपणन या बिक्री से बचना होगा।
 
गौरतलब है कि डेमलर एजी और मर्सिडीज-बेंज यूएसए ने उत्सर्जन धोखाधड़ी के आरोपों को सुलझाने के लिए 2020 में अमेरिकी सरकार और कैलिफोर्निया राज्य के नियामकों को 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने पर पहले ही सहमति व्यक्त कर दी थी।
 
फॉक्सवैगन को भी इससे पहले उत्सर्जन धोखाधड़ी के मामले में आपराधिक मुकदमे को निपटाने के लिए 2.8 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना पड़ा था।