जरीन खान ने शेयर किया खास पोस्ट, फैंस के बीच बढ़ा उत्साह

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-07-2025
Zarine Khan shared a special post, excitement increased among fans
Zarine Khan shared a special post, excitement increased among fans

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

पॉपुलर एक्ट्रेस जरीन खान हमेशा से ही अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और खुलकर रखे गए विचारों के चलते चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह अपने फैंस से जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। इंस्टाग्राम पर उनकी हर पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो जाती है और फैन्स जमकर प्यार लुटाते हैं.
 
इसी बीच जरीन खान ने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. हालांकि पोस्ट में उन्होंने कोई सीधा खुलासा नहीं किया, लेकिन उनकी तस्वीर और कैप्शन ने फॉलोअर्स के बीच कयासों को जन्म दे दिया है.
 
जरीन ने इस पोस्ट में खुद की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है, जिसमें वो काफी सॉफ्ट और सोच में डूबी हुई नजर आ रही हैं। इस इमेज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कभी-कभी खामोशी भी बहुत कुछ कह जाती है..."
 
जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, फैंस ने कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए। कुछ यूज़र्स ने इसे एक आने वाले प्रोजेक्ट का संकेत माना, तो कुछ ने इसे एक इमोशनल फेज की झलक कहा.
 
 
 
एक फैन ने लिखा, "आपकी हर बात दिल से जाती है जरीन मैम, क्या कोई नया प्रोजेक्ट आ रहा है?" वहीं दूसरे ने कहा, "इतनी खूबसूरती के साथ इतनी सादगी... यही तो आपकी खास बात है."
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो जरीन खान पिछली बार वेब सीरीज़ और म्यूज़िक वीडियो में नजर आई थीं, जहां उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। अब माना जा रहा है कि वह जल्द ही किसी नई फिल्म या डिजिटल प्रोजेक्ट की घोषणा कर सकती हैं.
 
जरीन का यह पोस्ट बताता है कि वह न सिर्फ एक अभिनेत्री हैं, बल्कि अपनी भावनाओं को शब्दों और तस्वीरों के जरिए अपने चाहने वालों तक पहुंचाने में भी माहिर हैं। उनके इस अंदाज़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ स्क्रीन पर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों के दिलों की रानी बनी हुई हैं.