मुंबई
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह जल्द ही सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म "बैटल ऑफ गलवान" में अभिनय करती नजर आएंगी। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की घोषणा बृहस्पतिवार को की गई।फिल्म का निर्देशन 'शूटआउट एट लोखंडवाला' फेम डायरेक्टर अपूर्वा लाखिया कर रहे हैं। यह कहानी जून 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई ऐतिहासिक झड़प पर आधारित है। इस संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे, और यह दशकों में दोनों देशों के बीच सबसे गंभीर सैन्य मुठभेड़ थी।
अपूर्वा लाखिया ने एक बयान में कहा, “मैंने 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' और 'बॉब बिस्वास' जैसी फिल्मों में चित्रांगदा का शानदार अभिनय देखा है। तभी से मैं उनके साथ काम करने की इच्छा रखता था।"उन्होंने आगे कहा, "हम चित्रांगदा सिंह का बैटल ऑफ गलवान की टीम में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। वह अपने अभिनय में जोश और संवेदनशीलता का अनोखा संगम लेकर आती हैं, जो इस कहानी के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।”
फिल्म की आधिकारिक घोषणा सलमान खान ने पिछले सप्ताह अपने सोशल मीडिया पर की थी।निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म उस वीरता की गाथा है, जहां बिना एक भी गोली चले, हमारे सैनिकों ने समुद्र तल से 15,000 फुट की ऊंचाई पर दुश्मन से लोहा लिया और भारत की बहादुरी की मिसाल पेश की।