अनुभव सिन्हा ने शाहरूख के बारे में ऐसा क्यों कहा ?

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-05-2025
Why did Anubhav Sinha say this about Shahrukh?
Why did Anubhav Sinha say this about Shahrukh?

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

शाहरुख खान ने निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म 'रा.वन' में मुख्य भूमिका निभाई थी. भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता नहीं पा सकी, लेकिन इसकी विषय-वस्तु ने बॉलीवुड को एक नई सोच और दिशा दी.

इस बार अनुभव सिन्हा ने शाहरुख के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें एक "दिल से मध्यम वर्गीय इंसान" बताया. अनुभव कहते हैं,"यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन शाहरुख वाकई बहुत मध्यमवर्गीय मानसिकता वाले इंसान हैं. मैं मजाक नहीं कर रहा। मध्यम वर्ग का मतलब सिर्फ आर्थिक स्थिति नहीं होता है."

उन्होंने आगे कहा,"मैंने खुद शाहरुख से कहा कि तुम दिल से बहुत ही मध्यमवर्गीय हो. और उन्होंने मुस्कुराकर इस बात को स्वीकार भी कर लिया."
हालांकि शाहरुख खान के पास शोहरत और दौलत की कोई कमी नहीं है, लेकिन अनुभव सिन्हा के मुताबिक, वह आज भी ज़मीन से जुड़े हुए हैं — यही उन्हें खास बनाता है.

इस पर विस्तार से बात करते हुए अनुभव ने एक उदाहरण दिया:"किसी से पूछिए, क्या आपको किसी महंगे ब्रांड का बैग पाकर खुशी होती है, या ये जानकर कि आपकी बहन खुश है? जो दूसरे जवाब को तवज्जो देता है, वह ही असली मध्यम वर्गीय है."

अनुभव ने यह भी बताया कि शाहरुख अपनी बहन शहनाज का बेहद ख्याल रखते हैं और अपने तीनों बच्चों — आर्यन, सुहाना और अबराम — के लिए भी हमेशा मौजूद रहते हैं। निर्देशक ने कहा कि शाहरुख का यही स्वभाव उन्हें बेहद प्रभावित करता है.

उन्होंने अंत में कहा,"एक ऐसा व्यक्ति जो पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन आज भी ज़मीन से जुड़ा है — ऐसा बन पाना बेहद मुश्किल है. शाहरुख की दौलत के बारे में कुछ कहने की ज़रूरत ही नहीं है. वह एक बेमिसाल इंसान हैं। और शायद यही वजह है कि मैंने उनसे कहा, 'मुझे इस फिल्म को बनाने से ज़्यादा खुशी तुम्हें जानने में हुई.'"