हेलन के 87वें जन्मदिन पर जुटीं वेटरन अदाकाराएँ

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-11-2025
Veteran actresses gather on Helen's 87th birthday
Veteran actresses gather on Helen's 87th birthday

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
मुंबई में शुक्रवार शाम एक खास सितारों भरा माहौल देखने को मिला, जब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेलन ने अपना 87वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की कई दिग्गज हस्तियाँ पहुंचीं, जिनमें वहीदा रहमान, आशा पारेख और रेखा जैसी सदाबहार कलाकारों की मौजूदगी ने समारोह की रौनक बढ़ा दी।
 
समारोह में आशा पारेख और वहीदा रहमान परंपरागत साड़ियों में बेहद सुंदर दिख रही थीं। वहीं रेखा अपने हमेशा से अलग और आकर्षक अंदाज़ में नज़र आईं। उन्होंने काले रंग के आउटफिट के साथ नीले डेनिम जैकेट को चुना, जिसने उनके लुक को खास बना दिया। रेखा पूरे समय मज़ाकिया और खुशमिज़ाज मूड में रहीं। उन्होंने न सिर्फ फोटोग्राफ़र्स से बातचीत की बल्कि एक पल के लिए खुद कैमरा उठाकर फोटोग्राफर की भूमिका भी निभाई, जिसे देखकर मौजूद लोग मुस्कुराते रह गए।
 
जन्मदिन की सितारा मेज़बान, हेलन, मुस्कुराहटों से भरी हुई पपाराज़ी को पोज़ देती दिखाई दीं। बैंगनी रंग के सलवार-कमीज़ में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी ऊर्जा और आकर्षण ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे क्यों आज भी ‘क्वीन ऑफ डांस’ कहलाती हैं।
 
हेलन की जन्मदिन पार्टी में उनकी पुरानी और गहरी दोस्तियों की झलक साफ दिखाई दी। वहीदा रहमान और आशा पारेख की मौजूदगी ने उनके दशकभर के रिश्ते और मजबूत बंधन को एक बार फिर याद दिला दिया। ये तीनों अक्सर एक साथ यात्रा करते और विभिन्न आयोजनों में साथ दिखती हैं।
 
जश्न में सलिम खान, सोहेल खान और अलीज़ेह खान भी शामिल हुए। पूरे आयोजन ने न सिर्फ हेलन की विरासत का सम्मान किया बल्कि यह भी दिखाया कि सिनेमा के ये दिग्गज आज भी एक-दूसरे से कितने जुड़े हुए हैं।