ये जो देस है मेरा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 07-02-2022
ये जो देस है मेरा
ये जो देस है मेरा

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर सियासत और फिल्म से जुड़ी नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं. पीएम मोदी के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने लता दीदी के शव के अंतिम दर्शन-प्रार्थना किए. मगर इस दौरान की एक तस्वीर लगातार वायरल हो रही है. तस्वीर में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ दिख रहे हैं.

किंग खान मय्यत के पास खड़े होकर लता मंगेषकर केलिए दुआ मांगते दिख दे रहे हैं, जब कि उनकी मैनेजर पूजा हाथ जोड़े प्रार्थना करती नजर आ रही हैं.एक ही जगह एक ही कुनबे के दो सदस्य अलग-अलग अंदाज में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते नजर आए .

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर नेटिजन्स बहुत पसंद कर रहे हैं. एक वीडियो में अभिनेता दुआ मांगने के बाद मय्यत की तरफ फूंकते दिखाई दिए. हालांकि, इसपर कुछ लोग विवाद खड़ा करने की कोषिष कर रहे हंै.

याद दिला दूं कि भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार की सुबह करीब आठ बजे 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार देर शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया. लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने उनका अंतिम संस्कार कराया.

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता के साथ अंतिम संस्कार में पहुंचे. अंतिम संस्कार में शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं. मगर शाहरुख खान के अंतिम संस्कार वाली तस्वीर अधिक वायरल हो रही है.

शाहरुख खान के दुआ के बाद फूंकने को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, शाहरुख ने अपने धर्म के अनुसार प्रार्थना के बाद फूंकने की क्रिया की है. एक अन्य ने लिखा कि शाहरुख खान ने लता जी के अगले जन्म की कामना की है.