बेंगलुरु
कर्नाटक के मुख्यमंत्री Siddaramaiah ने मंगलवार को घोषणा की कि 17वां बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 29 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वयं इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव का उद्घाटन विधान सौधा के सामने भव्य सीढ़ियों पर होने वाले समारोह में करेंगे। इस वर्ष वरिष्ठ अभिनेता, निर्देशक और निर्माता Prakash Raj को महोत्सव का एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार फिल्म महोत्सव की थीम महिला सशक्तिकरण हो सकती है, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय अभी लिया जाना बाकी है। महोत्सव की फिल्में मुख्य रूप से राजाजीनगर स्थित लुलु मॉल के सिनेपोलिस के 11 स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएंगी। इसके अलावा, डॉ. राजकुमार भवन, कलाकार संघ (चामराजपेट) और बनशंकरी स्थित सुचित्रा फिल्म सोसाइटी में भी स्क्रीनिंग होगी।
सिद्धारमैया ने कहा कि एशियाई, भारतीय और कन्नड़ सिनेमा श्रेणियों में प्रतियोगिता के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब तक 110 से अधिक फिल्मों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है।
मुख्यमंत्री के अनुसार, इस वर्ष 60 से अधिक देशों की लगभग 200 फिल्मों की 400 से ज्यादा स्क्रीनिंग की जाएंगी, जिनमें कन्नड़ और अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्में भी शामिल होंगी। खास बात यह है कि विश्व के प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सवों—कान्स, बर्लिन, वेनिस, कार्लोवी वेरी, लोकार्नो, रॉटरडैम, बुसान और टोरंटो—में सराही जा चुकी और पुरस्कार जीत चुकी फिल्मों को एक ही मंच पर देखने का अवसर दर्शकों को मिलेगा। इसके अलावा, इस साल ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट की गई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
अफ्रीकी सिनेमा के इतिहास पर आधारित विशेष फिल्मों की एक श्रृंखला भी इस बार एलायंस फ्रांसेज़ बेंगलुरु और फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया के सहयोग से प्रस्तुत की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, महोत्सव के आयोजन के लिए इस वर्ष 7 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है। समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कार और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी प्रदान किया जाएगा।






.png)