नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले राजनीतिक माहौल गर्म है और इसी बीच रिलीज़ हुई विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ ने बड़े विवाद के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की है। फ़िल्म पर आरोप लगाया जा रहा है कि यह इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करती है और चुनाव से पहले धार्मिक ध्रुवीकरण का प्रयास करती है।
भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ़िल्म को पश्चिम बंगाल में रिलीज़ की अनुमति नहीं मिली, लेकिन देश के अन्य राज्यों में यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
फ़िल्म की प्रोडक्शन कंपनी के मुताबिक, ‘द बंगाल फाइल्स’ ने छठे दिन लगभग 8.8 लाख रुपये कमाए, जबकि अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 9.82 करोड़ रुपये तक पहुँच चुकी है।
यह फ़िल्म विवेक अग्निहोत्री की विवादास्पद ‘फाइल्स’ त्रयी की अंतिम कड़ी है। इससे पहले उनकी फ़िल्में ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी सुर्खियों में रह चुकी हैं।
‘द बंगाल फाइल्स’ में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, शाश्वत चटर्जी और सौरभ दास जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आ रहे हैं। निर्माताओं का कहना है कि फ़िल्म 1947 के भारत विभाजन के बाद पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हुए अत्याचारों पर आधारित है।