नई दिल्ली
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फ़िल्म में सलमान भारतीय सेना के वीर अधिकारी कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। शूटिंग उत्तर भारत के लद्दाख में चल रही है और इसी दौरान सलमान का सैन्य वर्दी वाला लुक सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
तस्वीरें पहले सलमान के एक फैन पेज से शेयर हुईं, जिनमें वे स्थानीय लोगों और सेना के जवानों के साथ नज़र आ रहे हैं। फैन्स ने जैसे ही उन्हें इस अवतार में देखा, उत्साह और भी बढ़ गया।
इससे पहले सलमान ने खुद भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके चेहरे पर खून के धब्बे और क्लैपरबोर्ड से ढका हुआ चेहरा दिख रहा था। इसके कैप्शन में उन्होंने केवल एक हैशटैग लिखा था – #BattleOfGalwan।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान फ़िल्म के सबसे अहम शूटिंग शेड्यूल की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का क्लाइमेक्स सीन आने वाले दो-तीन हफ़्तों में लेह और लद्दाख की कठिन वादियों में शूट किया जाएगा।
गौरतलब है कि फ़िल्म के पहले टीज़र में सलमान का युद्ध से थका हुआ, खून से लथपथ और दृढ़ संकल्प से भरा लुक देखने को मिला था, जिसने दर्शकों में देशभक्ति और रोमांच की भावना जगा दी थी। इस किरदार को निभाने के लिए सलमान ने कड़ी शारीरिक ट्रेनिंग भी ली है।