मुंबई,
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के परोपकारी संगठन मीर फाउंडेशन ने पंजाब में हालिया बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राहत सामग्री वितरित की है। फाउंडेशन ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
पंजाब इस समय दशकों की सबसे भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के साथ कई छोटे नाले उफान पर आ गए, जिससे राज्य के कई हिस्सों में तबाही मची।
फाउंडेशन के अनुसार, यह राहत अभियान स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के साथ साझेदारी में चलाया जा रहा है और इसके तहत अमृतसर, पटियाला, फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों के 1,500 से अधिक परिवारों तक सहायता पहुँचाई जाएगी।
राहत किट में दवाइयाँ, स्वच्छता सामग्री, खाद्य पदार्थ, मच्छरदानी, तिरपाल, फोल्डिंग बेड और गद्दे समेत आवश्यक वस्तुएँ शामिल हैं। इस अभियान का उद्देश्य बाढ़ प्रभावित परिवारों की तात्कालिक स्वास्थ्य, सुरक्षा और आश्रय की ज़रूरतों को पूरा करना है, साथ ही उन्हें सम्मानपूर्वक अपनी ज़िंदगी दोबारा शुरू करने में मदद करना है।
पिछले हफ्ते शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पंजाब के लोगों के लिए अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की थीं। उन्होंने लिखा था, “मेरा दिल पंजाब में बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ है। प्रार्थनाएँ और हौसला भेज रहा हूँ… पंजाब की रूह कभी नहीं टूटेगी… खुदा उन्हें सलामत रखे।”
गौरतलब है कि शाहरुख खान द्वारा स्थापित मीर फाउंडेशन समय-समय पर आपदा राहत और सामाजिक अभियानों में योगदान देता रहा है और देशभर के कई हिस्सों में मदद पहुँचाता रहा है।