नई दिल्ली।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स को रिलीज़ हुए 15 साल हो चुके हैं, लेकिन रणछोड़दास ‘रैंचो’, राजू और फरहान की दोस्ती आज भी दर्शकों के दिलों में ज़िंदा है। इसी लोकप्रियता के चलते लंबे समय से इसके सीक्वल ‘3 इडियट्स 2’ को लेकर अटकलें लगती रही हैं। हाल ही में एक बार फिर यह चर्चा तेज़ हुई, लेकिन अब फिल्म में ‘फरहान’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता आर माधवन ने इन अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश की है।
एक इंटरव्यू में आर. माधवन ने साफ कहा कि फिलहाल ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है। उन्होंने माना कि फिल्म जिस मुकाम पर खत्म हुई थी, वहां से कहानी को दोबारा शुरू करना आसान नहीं है। माधवन के मुताबिक, सिर्फ दर्शकों की भावनाओं और फिल्म की लोकप्रियता के सहारे सीक्वल बनाना सही नहीं होगा।
माधवन ने मज़ाकिया लहज़े में कहा, “हम अब कॉलेज के वो युवा छात्र नहीं रहे। उम्र का असर हमारे चेहरों पर साफ दिखाई देता है। ऐसे में यह सोचना ज़रूरी है कि कहानी का संदर्भ क्या होगा। अगर बिना मज़बूत कहानी के सिर्फ़ सीक्वल बना दिया गया, तो इससे मूल फिल्म की यादें भी फीकी पड़ सकती हैं।”
हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे भविष्य में निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ दोबारा काम करना ज़रूर चाहेंगे, लेकिन उनके अनुसार वह प्रोजेक्ट ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हो, यह ज़रूरी नहीं है।
उधर, फिल्म के मुख्य अभिनेता और ‘रैंचो’ के किरदार से अमर हो चुके आमिर खान ने भी पहले ही सीक्वल को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। आमिर खान ने कहा कि ‘3 इडियट्स’ उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है और दर्शकों का प्यार आज भी उन्हें खुशी देता है। लेकिन सच्चाई यह है कि अब तक उन्हें सीक्वल के लिए न तो कोई औपचारिक प्रस्ताव मिला है और न ही कोई ठोस स्क्रिप्ट।
आमिर खान के मुताबिक, “इस फिल्म का सीक्वल तभी बनना चाहिए, जब कोई वाकई असाधारण और नई कहानी सामने आए। अभी जो कुछ भी सुनने को मिल रहा है, वह सिर्फ़ अफवाहें हैं।”
गौरतलब है कि दोस्ती, शिक्षा व्यवस्था के दबाव और अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देने वाली इस फिल्म में शरमन जोशी और करीना कपूर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आए थे। फिलहाल, ‘3 इडियट्स 2’ को लेकर दर्शकों को इंतज़ार करना होगा, क्योंकि अभी यह कहानी सिर्फ़ चर्चाओं तक ही सीमित है।