पिता बनने के बाद बदल गई सिद्धार्थ की जिंदगी, बेटी सायरा को लेकर हुए भावुक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-12-2025
Siddharth's life changed after becoming a father, he became emotional about his daughter Saira.
Siddharth's life changed after becoming a father, he became emotional about his daughter Saira.

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड का पॉपुलर स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रहा है। हाल ही में दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं, और इसके साथ ही उनकी दिनचर्या से लेकर सोच तक में बड़ा बदलाव आया है। नए पैरेंट्स के रूप में वे अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर खुलकर साझा कर रहे हैं।

बेटी का नाम रखा ‘सायरा’

सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी नन्ही परी का नाम सायरा रखा है। दोनों का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि पूरा दिन कब और कैसे बीत जाता है। सायरा के साथ बिताया हर पल उनके लिए बेहद खास और भावनात्मक बन गया है।

नए पैरेंट्स की जिंदगी में आए बदलाव

इस स्टार कपल ने बताया कि बेटी के जन्म के बाद उनका सोचने का तरीका, उनकी प्राथमिकताएँ और उनका दैनिक जीवन पूरी तरह बदल गया है। सिड-कियारा ने स्वीकार किया कि सायरा उनके हर दिन में नई ऊर्जा और नई उम्मीदें लेकर आती है।

सिद्धार्थ के दिल की बात—‘हम निःशब्द हैं’

पिता बनने के बाद अपनी भावनाओं को शब्द देते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा:
“एक नन्ही सी जान जिसने अभी तक बोलना नहीं सीखा है, लेकिन जब भी हम उसके सामने आते हैं, तो हमें एक अविश्वसनीय विस्मय का एहसास होता है। हम निःशब्द हैं। हमारी जिंदगी में आया यह बदलाव हमें बेहद खुशी देता है।”

उन्होंने आगे कहा कि वे इस नए अनुभव को पूरी तरह जीना चाहते हैं और इसका हर क्षण अपने भीतर समेट लेना चाहते हैं।

कियारा के प्रति सम्मान भी जताया

सिद्धार्थ ने कियारा की मातृत्व यात्रा पर भी भावुक होकर कहा:“जिस तरह कियारा ने अपने दिमाग और दिल से थोड़ा-थोड़ा करके एक इंसान को गढ़ा है, मैं उसका बेहद सम्मान करता हूँ।”उनका मानना है कि बेटी के आने के बाद उनकी जिंदगी में जो सुकून, ज़िम्मेदारी और प्रेम बढ़ा है, वह उनके अब तक के सफर का सबसे खूबसूरत हिस्सा है।