ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय बनकर ‘मन्नत’ में घुसने की कोशिश, शाहरुख खान के फैन की हरकत वायरल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-08-2025
Shahrukh Khan's fan tries to enter 'Mannat' by posing as a Zomato delivery boy, his act goes viral
Shahrukh Khan's fan tries to enter 'Mannat' by posing as a Zomato delivery boy, his act goes viral

 

 

 

नई दिल्ली

मुंबई की सैर बिना शाहरुख़ खान के घर ‘मन्नत’ देखे अधूरी मानी जाती है। किंग खान के फैंस दूर-दूर से उनके बंगले की एक झलक पाने के लिए आते हैं, लेकिन इस बार एक युवक ने मन्नत के अंदर दाखिल होने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि हर कोई हैरान रह गया। उसने ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय का भेष बनाकर मन्नत में घुसने की कोशिश की, और यह पूरी घटना अब सोशल मीडिया पर ज़ोरों से वायरल हो रही है।

दरअसल, यह कारनामा किया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शुभम प्रजापत ने। शुभम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह शाहरुख़ खान से मिलने की ख्वाहिश जताते हुए मन्नत के बाहर खड़े दिखाई देते हैं। जब उन्हें एहसास हुआ कि एक आम फैन के तौर पर मन्नत के अंदर जाना मुश्किल है, तो उनके दिमाग में एक अनोखा प्लान आया।

शुभम ने ज़ोमैटो ऐप से दो कोल्ड कॉफी ऑर्डर कीं—एक अपने लिए और दूसरी शाहरुख़ के नाम। डिलीवरी एड्रेस में उन्होंने 'मन्नत' लिखा। कुछ ही मिनटों में असली डिलीवरी बॉय आ गया, तो शुभम ने उसे मना लिया और उससे डिलीवरी बैग ले लिया। फिर खुद को डिलीवरी बॉय बनाकर बड़े आत्मविश्वास से मन्नत के मुख्य द्वार की ओर चल पड़े।

लेकिन मन्नत की सिक्योरिटी कोई मामूली नहीं है। मुख्य गेट पर तैनात गार्ड ने उन्हें वहां से एंट्री नहीं दी और पीछे वाले गेट से जाने को कहा। शुभम दौड़ते हुए पीछे गए, लेकिन वहां भी उनका जुगाड़ नहीं चला। वहां मौजूद गार्ड ने ऑर्डर देने वाले को कॉल करने को कहा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

तभी गार्ड को शक हुआ और उसने कहा, "अगर शाहरुख़ ख़ान ख़ुद बुलाएं, तो कॉफी देने वाला नाचने लगेगा!"

वो तुरंत समझ गया कि कोई फैन मस्ती कर रहा है। और इस तरह शुभम की यह तरकीब नाकाम हो गई, लेकिन वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।यह घटना एक तरफ फैन की दीवानगी दिखाती है, तो दूसरी तरफ मन्नत की सुरक्षा व्यवस्था की सतर्कता भी साबित करती है।