मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मोनिका विश्वकर्मा ने सुष्मिता सेन को बताया अपना ‘रोल मॉडल’

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-08-2025
Miss Universe India 2025 Monika Vishwakarma calls Sushmita Sen her 'role model'
Miss Universe India 2025 Monika Vishwakarma calls Sushmita Sen her 'role model'

 

जयपुर

राजस्थान की मोनिका विश्वकर्मा, जिन्हें हाल ही में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया, ने कहा कि उनकी ज़िंदगी में दो सबसे बड़े रोल मॉडल उनकी मां और पूर्व मिस यूनिवर्स व अभिनेत्री सुष्मिता सेन हैं।

जयपुर में हुआ ग्रैंड फिनाले

18 अगस्त को जयपुर में आयोजित ग्रैंड फिनाले में मोनिका ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा से ताज हासिल किया और नया खिताब अपने नाम किया।

"सुष्मिता सेन और मां मेरी प्रेरणा"

विजय के बाद एएनआई से बातचीत में मोनिका ने कहा,“मेरी ज़िंदगी में दो रोल मॉडल हैं — पहली सुष्मिता सेन और दूसरी मेरी मां। मैंने हमेशा सुष्मिता सेन को एक ऐसी महिला के रूप में देखा है, जो सिर्फ़ बातें नहीं करतीं बल्कि उन्हें निभाती भी हैं। मिस यूनिवर्स से लेकर उनकी पूरी जीवन यात्रा तक, उन्होंने हर शब्द को सच कर दिखाया है।”

उन्होंने आगे कहा,“ठीक वैसे ही मेरी मां ने मुझे यह सिखाया कि केवल बोलना ही नहीं, बल्कि उसे अपने कर्मों में उतारना भी ज़रूरी है। इंसान वही है, जो अपने शब्दों से ज़्यादा अपने कामों से मज़बूत साबित होता है।”

आगे का सफ़र

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज जीतने के बाद मोनिका ने कहा कि वह आने वाले समय में हर अवसर को अपनाना चाहती हैं।“मैं चाहती हूं कि लोग देखें कि ब्यूटी पेजेंट सिर्फ़ एक दिशा नहीं, बल्कि ज़िंदगी में कई नए रास्ते खोलते हैं।”

भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी थाईलैंड में

मोनिका विश्वकर्मा इस साल थाईलैंड में आयोजित होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली मोनिका, इससे पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब भी जीत चुकी हैं।