मुंबई
फिल्म “किंग” की शूटिंग के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद भी अभिनेता शाहरुख खान बुधवार को एक कार्यक्रम में अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज़ में नज़र आए। उन्होंने चोट को लेकर हंसी-मजाक किया और साथ ही बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बने नेटफ्लिक्स शो पर भी खुलकर बात की।
शाहरुख को 2023 में आई फिल्म “जवान” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि सर्जरी के बाद वह जल्द ठीक हो जाएंगे और पुरस्कार लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
उन्होंने कहा, “कंधे में चोट लगी थी और बड़ी सर्जरी भी हुई है। ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन राष्ट्रीय पुरस्कार उठाने के लिए मेरा एक हाथ ही काफी है।”
अपने मशहूर ‘आर्म्स ओपन पोज़’ का जिक्र करते हुए शाहरुख ने कहा, “ज़्यादातर काम मैं एक हाथ से कर लेता हूँ—खाना, दांत साफ करना और सिर खुजलाना। लेकिन एक चीज़ में दिक़्क़त आती है—आप सबका इतना सारा प्यार समेटने में।”
59 वर्षीय अभिनेता कार्यक्रम में दाहिने हाथ पर आर्म बैंड पहने दिखे। यहाँ उन्होंने आर्यन के शो “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” के कलाकारों से भी परिचय कराया।
अपने बेटे के निर्देशन पर मजाक करते हुए शाहरुख ने कहा, “जब आर्यन ने बताया कि वह बॉलीवुड पर अलग किस्म का शो बना रहा है, तो मैंने सोचा—कहीं वह मन्नत के सीसीटीवी फुटेज तो यूट्यूब पर अपलोड नहीं करने वाला!”
उन्होंने नए कलाकार की रचनात्मकता और कुछ अलग करने की हिम्मत की सराहना की। यह शो 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।