नई दिल्ली
बॉलीवुड में दिवाली का समय है और मायानगरी इस उत्सव के रंग में रंग चुकी है। लेकिन इस बार एक बड़ा अपवाद सामने आया है — शाहरुख़ ख़ान का घर 'मन्नत' इस दिवाली पर सन्नाटा ओढ़े रहेगा। इस बार किंग ख़ान ने दिवाली के मौके पर कोई पार्टी आयोजित नहीं की है। यह जानकारी शाहरुख़ की मैनेजर पूजा ददलानी ने भारतीय मीडिया को दी।
कोविड-19 के बाद से 'मन्नत' की दिवाली पार्टी पर विराम लगा हुआ है। जबकि पहले हर साल शाहरुख़ और गौरी ख़ान की दिवाली पार्टी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और भव्य पार्टियों में से एक होती थी। 'मन्नत' का हर कोना रोशनी, मेहमाननवाज़ी और सितारों से जगमगाता था।
'मन्नत' में आख़िरी बार दिवाली बड़े पैमाने पर शाहरुख़ ख़ान के जन्मदिन के साथ मनाई गई थी। उस पार्टी में लगभग 200 मेहमान — सितारे, निर्देशक और उनके करीबी दोस्त — शामिल हुए थे। 2018 की पार्टी भी बेहद खास रही थी, जिसमें कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, शिल्पा शेट्टी, अनन्या पांडे और अन्य सितारे शामिल हुए थे।
हालांकि इस साल शाहरुख़ काम में बेहद व्यस्त हैं, जिस वजह से उन्होंने कोई दिवाली आयोजन नहीं किया। वे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में जुटे हैं। इस फिल्म में शाहरुख़ की बेटी सुहाना ख़ान भी अभिनय कर रही हैं। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी।
इस बार भले ही 'मन्नत' में रौशनी कम हो, लेकिन शाहरुख़ का सितारा पर्दे पर चमकने की तैयारी में है।