‘दंगल’ फेम अभिनेत्री ज़ायरा वसीम ने रचाई शादी, फिल्मी दुनिया से दूर नई जिंदगी की शुरुआत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-10-2025
'Dangal' fame actress Zaira Wasim gets married, starts a new life away from the film world
'Dangal' fame actress Zaira Wasim gets married, starts a new life away from the film world

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री ज़ायरा वसीम ने शादी कर ली है। सूत्रों के अनुसार, ज़ायरा ने अपने निजी जीवन को गुप्त रखते हुए एक सादा समारोह में निकाह किया। इस शादी में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए। उनकी शादी की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया है.
 
ज़ायरा वसीम ने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ (2016) से की थी, जिसमें उन्होंने पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था। इस भूमिका के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार तक मिला था. इसके बाद उन्होंने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में भी शानदार अभिनय किया। लेकिन अपने करियर के चरम पर रहते हुए 2019 में ज़ायरा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी.
 
उस समय ज़ायरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया था कि वह अब फिल्मी दुनिया का हिस्सा नहीं रहेंगी, क्योंकि यह उनके धार्मिक और व्यक्तिगत विश्वासों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा था कि वह अपने जीवन को “अल्लाह की राह” में समर्पित करना चाहती हैं.
 
उनके इस फैसले ने बॉलीवुड में बड़ी चर्चा पैदा की थी, लेकिन अब उनकी शादी की खबर सुनकर उनके प्रशंसक उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
 
हालांकि ज़ायरा ने अपने पति की पहचान उजागर नहीं की है और न ही शादी की कोई आधिकारिक तस्वीर साझा की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, निकाह सादगी और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ.
 
फिल्मी जगत से भले ही उन्होंने दूरी बना ली हो, लेकिन ज़ायरा आज भी अपने प्रशंसकों के दिलों में ‘दंगल की छोटी गीता’ के रूप में बसी हुई हैं। उनकी शादी की खबर ने एक बार फिर यह साबित किया है कि उन्होंने अपनी राह खुद चुनी — शांत, सादगीपूर्ण और आत्मविश्वास से भरी हुई.