‘Ra.One’ के सीक्वल पर बोले शाहरुख खान “अगर अनुभव सिन्हा तैयार हों तो बन सकती है फिल्म”

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-11-2025
Shah Rukh Khan on a sequel to 'Ra.One':
Shah Rukh Khan on a sequel to 'Ra.One': "If Anubhav Sinha is ready, the film can be made."

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर फैंस से बातचीत के दौरान अपनी 2011 की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘Ra.One’ के सीक्वल को लेकर दिलचस्प इशारा किया है। यह फिल्म दिवाली पर 26 अक्टूबर 2011 को रिलीज़ हुई थी और इसे गौरी खान ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया था। फिल्म अपने समय में बड़े पैमाने और शानदार विजुअल इफेक्ट्स के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।
 
शाहरुख खान ने फैंस से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने ‘Ra.One’ बहुत जुनून के साथ बनाई थी और उनका मकसद था कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नए दौर की शुरुआत करे, खासकर इंडियन सुपरहीरो फिल्मों के लिए। उन्होंने कहा, “यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब थी। अनुभव सिन्हा ने इसे बहुत मेहनत से बनाया था। मैं चाहता था कि यह फिल्म एक नया ट्रेंड शुरू करे। मैं सोचता था कि जब लोग इसे देखें तो कहें — वाह, क्या सुपरहीरो फिल्म है! और इसके बाद भारत में विजुअल इफेक्ट्स पर काम करने वाले नए स्टूडियो खुलें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”
 
हालांकि उन्होंने माना कि फिल्म को दर्शकों ने सराहा और अपने समय से आगे समझा। शाहरुख ने कहा, “शायद अब अगर ‘Ra.One’ रिलीज़ होती, तो लोग इसे ज़्यादा अपनाते। उस वक्त लोग PlayStation या iPad जैसी चीज़ों से इतने परिचित नहीं थे, लेकिन आज हैं, तो फिल्म की थीम अब और बेहतर जुड़ सकती है।”
 
जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म का सीक्वल बन सकता है, तो शाहरुख ने मुस्कुराते हुए कहा, “हां, अगर अनुभव सिन्हा चाहें तो ज़रूर। वो ही इसे बना सकते हैं क्योंकि उन्होंने इस पर बहुत मेहनत की थी। शायद कभी सही वक्त आने पर यह हो सकता है। वैसे अब तो आसान भी होगा — उस वक़्त तो मैंने वो कॉस्ट्यूम पहनकर करीब 8 किलो वजन कम कर लिया था।”
 
‘Ra.One’ का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था और फिल्म में करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिकाओं में थे। कहानी एक वीडियो गेम के विलेन के असली दुनिया में आ जाने के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तबाही मचा देता है।
 
अब शाहरुख के इस बयान के बाद फैंस के बीच उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं कि शायद ‘Ra.One 2’ किसी दिन हकीकत बन जाए — और किंग खान एक बार फिर भारत के अपने सुपरहीरो के रूप में पर्दे पर लौटें।