'Alpha's release date has been postponed; Alia Bhatt and Sharvari's spy drama film will now release in April 2026.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अल्फा’ (Alpha) की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब दर्शकों को इसके लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। यश राज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बन रही यह फिल्म अब 17 अप्रैल 2026 को रिलीज़ की जाएगी।
यश राज फिल्म्स की ओर से जारी बयान में कहा गया कि फिल्म के विज़ुअल इफेक्ट्स (VFX) को पूरा करने में पहले से ज्यादा समय लग रहा है। स्टूडियो ने कहा, “‘अल्फा’ हमारे लिए बेहद खास फिल्म है और हम इसे सबसे शानदार रूप में पेश करना चाहते हैं। हमें एहसास हुआ कि इसके विज़ुअल इफेक्ट्स को परफेक्ट बनाने के लिए कुछ और समय चाहिए। हम दर्शकों को बेहतरीन थिएट्रिकल अनुभव देना चाहते हैं, इसलिए अब फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज़ होगी।”
फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी के साथ बॉबी देओल और अनिल कपूर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। ‘अल्फा’ का निर्देशन शिव रावैल ने किया है, जो यश राज स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस यूनिवर्स में इससे पहले ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर ज़िंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
शरवरी वाघ ने पहले इस फिल्म को लेकर कहा था, “‘अल्फा’ पहली ऐसी फिल्म है जिसमें दो महिला एजेंट्स एक्शन से भरपूर मिशन पर होंगी। यह मेरे करियर का सबसे रोमांचक अनुभव है।”
अब देखना यह होगा कि अप्रैल 2026 में जब ‘अल्फा’ पर्दे पर आएगी, तो क्या यह फिल्म बॉलीवुड के इस विशाल स्पाई यूनिवर्स में नया इतिहास रच पाएगी।