बॉलीवुड की सबसे फिट और हेल्थ कॉन्शियस अभिनेत्रियों में शुमार शिल्पा शेट्टी आज भी अपने सौंदर्य और आकर्षक काया से लोगों को चकित करती हैं. दो बच्चों की मां होने और हाल ही में 50 की उम्र पार करने के बावजूद उनकी त्वचा की चमक और पतली कमर हमेशा सुर्खियों में रहती है.
इस उम्र में ऐसी फिटनेस बनाए रखना आसान नहीं होता. जहां एक ओर फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते, वहीं दूसरी ओर कई लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि शिल्पा ने अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई हैं.
बॉलीवुड में यह आम बात हो गई है कि कई एक्ट्रेसेज़ युवा दिखने के लिए बोटॉक्स और फिलर्स जैसी प्रक्रियाओं का सहारा लेती हैं. ऐसे माहौल में शिल्पा के सह-कलाकार संजय दत्त ने हाल ही में उनकी खूबसूरती को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म ‘केडी – द डेविल’ के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शिल्पा की फिटनेस और सुंदरता को लेकर सवाल उठे, तो संजय दत्त ने बेबाकी से कहा, “हम बिना किसी दवा के भी खूबसूरत हैं.”
गौरतलब है कि अभिनेत्री शेफाली जरिवाला की मौत के बाद बॉलीवुड में फिर से यह चर्चा तेज हो गई है कि किस हद तक अभिनेत्रियां हमेशा जवान दिखने की चाह में चली जाती हैं. कई एक्ट्रेसेज़ ने खुलेआम माना है कि उन्होंने बोटॉक्स और फिलर्स का इस्तेमाल किया है, जबकि कुछ ने इसे छिपाकर रखा है.
शिल्पा शेट्टी हालांकि पिछले कई वर्षों से योग के फायदों को बढ़ावा देती आ रही हैं और सोशल मीडिया पर भी फिटनेस को लेकर काफी सक्रिय रहती हैं. ऐसे में संजय दत्त का यह बयान उनके प्राकृतिक सौंदर्य और अनुशासित जीवनशैली की ओर इशारा करता है.