कपिल के कैफे में चली गोली, कौन है दुश्मन? पुलिस कर रही जांच

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-07-2025
Shot fired in Kapil's cafe, who is the enemy? Police is investigating
Shot fired in Kapil's cafe, who is the enemy? Police is investigating

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

मुंबई के एक लोकप्रिय कॉमेडियन और टीवी शो होस्ट कपिल शर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित कपिल शर्मा से जुड़े 'काफे कपिल' में देर रात गोली चलने की घटना सामने आई है.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी की यह घटना सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे हुई. हमलावरों ने कथित रूप से कैफे के बाहर खड़े गार्ड को धमकाया और हवा में फायरिंग की। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.
 
कौन है दुश्मन?

फिलहाल पुलिस ने मौके से CCTV फुटेज कब्जे में ले ली है और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि यह घटना कोई पुरानी रंजिश या उगाही से जुड़ी हो सकती है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन कपिल शर्मा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
 
क्या कपिल को था कोई धमकी भरा मैसेज?

सूत्रों का दावा है कि बीते कुछ हफ्तों से कैफे प्रबंधन को गुप्त तौर पर धमकी भरे कॉल और व्हाट्सऐप मैसेज मिल रहे थे, जिसमें पैसे की मांग की जा रही थी। ये भी कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा खुद इस कैफे की रोज़मर्रा की गतिविधियों में ज्यादा सक्रिय नहीं रहते, लेकिन ब्रांड उनके नाम से ही जुड़ा है. मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अज्ञात हमलावरों की तलाश जारी है. फिलहाल आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू हो चुकी है.
 
 
फैंस में चिंता

कपिल शर्मा के फैंस इस घटना से चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर लगातार उनके सुरक्षित होने की कामना कर रहे हैं। कई लोगों ने कपिल से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने की अपील की है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह गोलीबारी किसी गैंगस्टर एंगल, व्यापारिक रंजिश, या सिर्फ दहशत फैलाने के इरादे से की गई है, लेकिन इतना तय है कि इस घटना ने एक बार फिर मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था और सेलिब्रिटी टारगेटिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, उम्मीद है कि जल्द ही सामने आएगा — आख़िर कपिल के कैफे में गोली चलवाने वाला 'दुश्मन' कौन है?