रणबीर-आलिया शादी : सोनी राजदान, शाहीन भट्ट हल्दी सेरेमनी के लिए पहुंचे ‘ वास्तु ’

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 14-04-2022
रणबीर-आलिया शादी :  सोनी राजदान, शाहीन भट्ट हल्दी सेरेमनी के लिए पहुंचे ‘ वास्तु ’
रणबीर-आलिया शादी : सोनी राजदान, शाहीन भट्ट हल्दी सेरेमनी के लिए पहुंचे ‘ वास्तु ’

 

आवाज द वाॅयस /मुंबई

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का उत्सव गुरुवार को शुरू हो गया. दुल्हन की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट सुबह-सुबह दूल्हे के आवास पर पहुंचे.रणबीर के बांद्रा स्थित निवास, वास्तु में आज होने वाले हल्दी समारोह के लिए मां-बेटी की जोड़ी पहुंची. हल्दी सेरेमनी के लिए सोनी ने ब्लू कलर का ट्रेडिशनल सूट पहना हुआ था.

शाहीन पीले रंग के पारंपरिक परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.शादी की तारीख की पुष्टि बुधवार को रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और मां नीतू कपूर ने जोड़े के मेहंदी समारोह में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए की.

मेहंदी समारोह से पहले, रणबीर के आवास पर उनके दिवंगत पिता ऋषि कपूर की याद में पूजा आयोजित की गई थी. उनका 30अप्रैल, 2020को कैंसर से निधन हो गया था.बता दें कि रणबीर और आलिया अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ के सेट पर एक-दूसरे के करीब आए थे.

दोनों ने 2018 में सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन में एक जोड़े के रूप में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई थी.