नयी दिल्ली
अभिनेत्री व मीडिया पर्सनैलिटी राखी सावंत ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान का समर्थन करते हुए फिल्म निर्देशक अभिनव कश्यप पर कड़ी टिप्पणी की है। राखी ने कहा कि सलमान खान उनके लिए बेहद अहम हैं और अभिनव के आरोपों को वह गंभीरता से नहीं लें।
राखी ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट में बताया कि सलमान ने मुश्किल समय में उनका सहारा बनकर मदद की — बिग बॉस में काम दिलाया और उनकी माँ के कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की। राखी ने सलमान के प्रति अपना आभार जताते हुए कहा, “सलमान धरती पर भगवान हैं।”
अभिनव कश्यप के बारे में राखी ने कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं और अगर भविष्य में उनसे मुलाकात हुई तो वे उन्हें आचार-व्यवहार के लिहाज से नापसंद बताते हुए मारने की धमकी जैसी भाषा का इस्तेमाल करेंगी। उन्होंने कहा (अनावश्यक अपशब्द न कहते हुए) कि वह उस व्यक्ति को “गंजा” कह रही हैं और जहाँ भी मिलेंगे, चप्पल से मारेंगी। आगे राखी ने यह भी कहा कि अब उन्हें जहाँ भी मिलेंगे, वे उन्हें दस अंडे फेंक कर मारेंगी।
यह विवाद सलमान खान और 2010 की हिट फिल्म 'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्यप के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोपों से जुड़ा हुआ है, और अभिनव के बयान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। राखी सावंत इस मामले में स्पष्ट तौर पर सलमान का बचाव करती नजर आईं।






.png)