पड़ने लगा दबावः सलीम खान, बोले-अमिताभ बच्चन को ले लेना चाहिए संन्यास

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 12-10-2021
 सलीम खान, बोले-अमिताभ बच्चन को ले लेना चाहिए संन्यास
सलीम खान, बोले-अमिताभ बच्चन को ले लेना चाहिए संन्यास

 

आवाज द वाॅयस/ मुंबई

लगता है अमिताभ बच्चन पर अब संन्यास लेने का दबाव बनने लगा है. उनके 79 वें जन्मदिन के साथ ही इस दिशा में कोशिशें शुरू हो गई हैं. अमिताभ के संन्यास लेने पर बॉलीवुड के जाने माने फिल्म लेखक और सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने टिप्पणी की है. उन्होंने   कहा कि अमिताभ बच्चन को अब संन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है.

अमिताभ बच्चन इससे पहले सलीम खान द्वारा लिखित 10 फिल्मों में काम कर चुके हैं.एक अखबार को दिए एक इंटरव्यू में सलीम खान ने आगे कहा, ‘‘अमिताभ बच्चन को अब संन्यास ले लेना चाहिए, उन्होंने जिंदगी में बहुत कुछ हासिल किया है.‘‘ जिंदगी में कुछ साल अपने लिए होने चाहिए.


उनके मुताबिक, ‘‘अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी में शानदार पारियां खेली हैं. उन्होंने अच्छे काम किए हैं. अब उन्हें खुद को इस दौड़ से बाहर कर लेना चाहिए.‘‘सलीम खान ने आगे कहा कि सेवानिवृत्ति भी एक व्यक्ति के लिए जीवन के कुछ वर्ष केवल अपने लिए बिताने चाहिए. शुरुआती साल स्कूल में बीता. इसके बाद आप पर पारिवारिक जिम्मेदारियां आती हैं.

अपना उदाहरण देते हुए सलीम खान ने कहा, ‘‘मेरी दुनिया अब सीमित है. मैं जिन लोगों के साथ घूमने जाता हूं, उनका फिल्म उद्योग से कोई लेना-देना नहीं है. सलीम खान ने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन ने एंग्री यंग मैन की भूमिका बखूबी निभाई.

वह अभी भी काम कर सकते हैं, लेकिन अब उनके जैसे अभिनेता के लिए विशिष्ट कहानियों की कमी है. तकनीकी रूप से, हमारी फिल्मों में सुधार हुआ है. हमारे संगीत और एक्शन में सुधार हुआ है, लेकिन हमारे पास अच्छी स्क्रिप्ट नहीं है.
amit
अमिताभ बच्चन के साथ सलीम खान का पहला प्रोजेक्ट ‘जंजीर‘ था जिसमें प्राण और जया बहादुड़ी ने भी अभिनय किया था.सलीम खान अमिताभ बच्चन की लोकप्रिय फिल्मों शोले, दीवार, मजबूर, डॉन, त्रिशूल और अन्य की प्रोडक्शन टीम का भी हिस्सा थे.

अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपना 79वां जन्मदिन मनाया और अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया.