मथुरा
मथुरा में शनिवार को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। इस श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन मथुरा की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने किया था।धर्मेंद्र का 24 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। अगले महीने वे अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे।
हेमा मालिनी की भावुक श्रद्धांजलि
सभा को संबोधित करते हुए हेमा मालिनी बेहद भावुक हो गईं। उन्होंने कहा,“कभी सोचा नहीं था कि मुझे अपने प्रिय धर्म जी के लिए प्रार्थना सभा आयोजित करनी पड़ेगी। यह मेरे लिए असहनीय आघात है।”उन्होंने बताया कि उनका और धर्मेंद्र का 57 वर्षों का साथ रहा और दोनों ने साथ मिलकर 45 फिल्मों में काम किया, जिनमें से 25 से अधिक सुपरहिट रहीं।
हेमा ने धर्मेंद्र को सरल, विनम्र और जीवन से भरा कलाकार बताया,“अपार लोकप्रियता के बावजूद वे हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहे। मेरा ऑनस्क्रीन प्यार ही मेरी जिंदगी का साथी बना—यह मेरे लिए आज भी सौभाग्य की बात है।”
उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र एक प्यार करने वाले पति, समर्पित पिता और स्नेही दादा थे।हेमा मालिनी की दोनों बेटियाँ ईशा और अहाना व्यक्तिगत कारणों से शामिल नहीं हो सकीं।
धर्मेंद्र—300 से अधिक फिल्मों का सितारा, उर्दू शायरी का खूबसूरत फनकार
धर्मेंद्र ने अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और गहन किरदार—हर रूप में उन्होंने दर्शकों का दिल जीता।हेमा ने बताया कि कॉमेडी धर्मेंद्र की सबसे पसंदीदा शैली थी। उन्होंने उनके उर्दू प्रेम का उल्लेख करते हुए कहा कि धर्मेंद्र अपनी कई खूबसूरत शायरियों को किताब की शक्ल देना चाहते थे,“मैं उनका यह सपना जरूर पूरा कराऊँगी।”
राजनीति से जुड़ाव और मथुरा से रिश्ते
धर्मेंद्र 2004 में बीकानेर से सांसद चुने गए थे, लेकिन बाद में राजनीति छोड़ दी।हेमा मालिनी ने बताया,“उन्होंने 2014 और 2019 में मेरे चुनाव प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।”
फिल्मी जगत और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि उन्हें आज भी विश्वास नहीं होता कि धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं।हेमा मालिनी के प्रतिनिधि जानार्दन शर्मा ने 2014 के चुनाव प्रचार की एक हल्की-फुल्की याद साझा की, जब धर्मेंद्र मज़ाक में बोले थे—
“अगर हेमा को वोट न दिया तो मैं पानी की टंकी पर चढ़ जाऊँगा!”बालदेव विधायक पुरन प्रकाश और कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर ने धर्मेंद्र को “दिग्गज अभिनेता और अद्भुत इंसान” बताया।
डॉक्यूमेंट्री और भजन संध्या
प्रार्थना सभा में अनिल शर्मा द्वारा बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री और धर्मेंद्र की उर्दू शायरी पर आधारित एक विशेष प्रस्तुति दिखाई गई। कार्यक्रम का समापन भजन संध्या के साथ हुआ।






.png)