मुंबई
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की आगामी फिल्म ‘Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri’ का बहुप्रतीक्षित गीत ‘Tenu Zyada Mohabbat’ शनिवार को रिलीज़ कर दिया गया है।विषाल–शेखर के संगीत और कुमार के लिखे बोलों से सजा यह रोमांटिक ट्रैक Talwiinder ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाया है।
गाना यहाँ सुनें:
कलाकारों ने क्या कहा?
गाने की रिलीज़ पर Talwiinder ने कहा,“‘तेनू ज़्यादा मोहब्बत’ मेरे दिल के बेहद करीब है। करण जौहर और कार्तिक आर्यन जैसे शानदार कलाकारों के साथ इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास है।”फिल्म के लीड स्टार कार्तिक आर्यन ने इस गीत को प्यार के एक नाज़ुक पहलू से जोड़ते हुए कहा,“प्यार के कई रंग होते हैं और दिल टूटना उनमें से एक है। ‘तेनू ज़्यादा मोहब्बत’ इसी संवेदनशील अहसास को दर्शाता है। यह गाना अपनी मधुर धुन और दिल को छू लेने वाले बोलों की वजह से लोगों को लंबे समय तक याद रहेगा। विषाल–शेखर का जादू एक बार फिर दिखता है और Talwiinder की आवाज़ तो जैसे इसी गाने के लिए बनी है।”
फिल्म और रिलीज़ जानकारी
यह गाना अब सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जबकि इसका वीडियो सारेगामा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।समीर विदवान्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत की गई है। इसके निर्माता हैं,करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मण्ट्रि खेडिया और किशोर अरोड़ा।
फिल्म में कार्तिक और अनन्या के अलावा जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।\यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।कार्तिक और अनन्या इससे पहले ‘पति पत्नी और वो’ में साथ दिखाई दिए थे।