Poonam Pandey will not play the role of Mandodari, a big decision of the Luv Kush Ramlila Committee
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
लालकिला मैदान में आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में इस बार अभिनेत्री पूनम पांडे मंदोदरी की भूमिका नहीं निभाएंगी। समाज के विभिन्न वर्गों से आई आपत्तियों के बाद लव कुश रामलीला समिति ने यह बड़ा निर्णय लिया है.
समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार और महासचिव सुभाष गोयल ने बताया कि पूनम पांडे ने समिति के आमंत्रण पर मंदोदरी की भूमिका निभाने के लिए सहमति दी थी। लेकिन उनके नाम की घोषणा होते ही अनेक संस्थानों और सामाजिक वर्गों ने आपत्ति जताई। समिति का कहना है कि रामलीला का उद्देश्य प्रभु श्रीराम के आदर्शों और संदेश को समाज तक पहुँचाना है, ऐसे में किसी भी प्रकार की विवादित स्थिति इस परंपरा की गरिमा को प्रभावित कर सकती है.
समिति ने गहन विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष मंदोदरी की भूमिका किसी अन्य कलाकार को दी जाएगी। समिति ने पूनम पांडे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे इस निर्णय को समझेंगी और क्षमा करेंगी.
इस फैसले के बाद रामलीला से जुड़े कलाकारों और दर्शकों के बीच भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. आयोजन समिति का कहना है कि वे इस परंपरा को बिना किसी विवाद और श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.