नई दिल्ली
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'परम सुंदरी' ने रिलीज़ के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। जहां फिल्म ने पहले दिन 7.37 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 10.7 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह 36.64% की बढ़ोतरी को दर्शाता है, जो फिल्म के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है।
भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। हालांकि पहले दिन की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया और वर्ड-ऑफ-माउथ के चलते शनिवार को इसका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए बताया कि अगर रविवार को भी फिल्म ने इसी रफ्तार से प्रदर्शन किया, तो इसका पहला वीकेंड कलेक्शन करीब 27 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और यह लगभग 50-60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इसलिए इसके लिए शुरुआती दिनों में ही अच्छी कमाई जरूरी मानी जा रही है।
तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में यह भी उल्लेख किया कि फिल्म ने अब तक की कमाई बिना किसी प्रमोशनल ऑफर — जैसे "एक खरीदें एक मुफ़्त पाएं" या "टिकट पर छूट" — के हासिल की है, जो इसे और भी उल्लेखनीय बनाता है। उन्होंने लिखा,
"शनिवार को 'परम सुंदरी' की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। अगर यह रफ्तार बनी रही, तो पहले हफ्ते में ही फिल्म अपने बजट की भरपाई की ओर बढ़ सकती है।"
फिलहाल, फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और स्टार पॉवर का फायदा मिल रहा है। अब सभी की निगाहें रविवार के कलेक्शन और पहले हफ्ते के टोटल पर टिकी हैं।