पांच मई : संगीत के जादूगर नौशाद ने दुनिया को कहा अलविदा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 05-05-2025
5 May: Music magician Naushad said goodbye to the world
5 May: Music magician Naushad said goodbye to the world

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
इतिहास के पन्‍नों में पांच मई के नाम कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें नेपोलियन और नौशाद अली का दुनिया को अलविदा कहना शामिल है. इस दिन दुनिया में कदम रखने वाले प्रमुख लोगों की बात करें, तो जर्मन अर्थशास्त्री और महान विचारक कार्ल मार्क्स का जन्म पांच मई को ही हुआ था और सिख गुरू अमरदास जी का जन्म भी इसी दिन हुआ था. वह सिखों के तीसरे गुरु थे.
 
देश दुनिया के इतिहास में पांच मई की तारीख पर दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :
 
1479: सिखों के तीसरे गुरु अमरदास जी का जन्म.
 
1818: महान विचारक, इतिहासकार और जाने-माने जर्मन अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स का जन्म.
 
1821 : चर्च के वर्चस्व को तोड़ने को विज्ञान और बहुसंस्कृति की ओर मोड़ने वाले नेपोलियन का निधन.
 
1916 : भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह का जन्म.
 
1961 : अमेरिका के पहले अंतरिक्ष यात्री कमांडर ऐलन शेपर्ड अपने अंतरिक्ष यान से अटलांटिक महासागर में उतरे. उन्हें एक हेलीकाप्टर ने पानी से बाहर निकाला और शेपर्ड ने अपनी इस यात्रा को ‘शानदार सैर’ करार दिया.
 
1980 : लंदन में स्थित ईरानी दूतावास को कुछ हमलावरों के कब्जे से आज़ाद कराया गया. ब्रिटिश एसएएस कमांडो ने पांच ईरानी बंदूकधारियों को मार डाला और एक को हिरासत में लेकर इस नाटक का अंत किया.
 
1984 : फू दोरजी ऑक्सीजन के बिना माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले पहले भारतीय बने.
 
2005 : ब्रिटेन में लेबर पार्टी के नेता टोनी ब्लेयर ने तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभाला.
 
2006 : संगीतकार नौशाद अली ने दुनिया को अलविदा कहा.
 
2009 : पाकिस्तान की स्वात घाटी को तालिबान उग्रवादियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रस्तावित सैन्य कार्रवाई को देखते हुए इलाके के हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.
 
2010 : उच्चतम न्यायालय ने संदिग्ध अपराधियों पर किए जाने वाले नार्को एनालिसिस, ब्रेन मैपिंग अथवा पॉलीग्राफ टेस्ट जैसी जांच को अस्वीकार कर दिया और इसे निजी स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताया.
 
2017 : इसरो ने दक्षिण एशिया उपग्रह को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया.
 
2020 : कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,583 तक पहुंची. संक्रमण के कुल मामले 46,711 हो गए.
 
2023 : डब्ल्यूएचओ ने कोविड महामारी का दर्जा घटाया, यह अब आपात स्थिति नहीं.