बांग्लादेश के मेगास्टार शाकिब खान के हॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चल रही चर्चाएं अब हकीकत में बदलने जा रही हैं. लंबे समय से सोशल मीडिया पर यह अफवाहें थीं कि शाकिब किसी अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. अब अमेरिका में बसे बांग्लादेशी मूल के फिल्म निर्माता आसिफ अकबर ने इन अटकलों की पुष्टि कर दी है.
आसिफ अकबर पहले भी हॉलीवुड में 'एस्ट्रो', 'बोनयार्ड', 'स्मोक फील्ड लंग्स' और 'द कमांडो' जैसी फिल्में बना चुके हैं. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश-अमेरिका की बहुचर्चित जासूसी फिल्म 'एमआर-नाइन' का भी निर्माण किया है, जो लोकप्रिय पात्र मसूद राणा पर आधारित है.
हाल ही में एक बांग्लादेशी मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में आसिफ अकबर ने बताया कि वे अपनी आगामी हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और मुख्य भूमिका में शाकिब खान को कास्ट कर चुके हैं.
इस थ्रिलर फिल्म में शाकिब के साथ दो हीरोइनें होंगी — जिनमें से एक बांग्लादेश से और दूसरी हॉलीवुड से होगी. फिल्म के मुख्य खलनायक की भूमिका भी किसी मशहूर हॉलीवुड एक्टर को दी जाएगी.
निर्माता ने यह भी बताया कि शाकिब खान अगले महीने अमेरिका पहुंचेंगे, जहां फिल्म की स्क्रिप्ट, कास्ट और अन्य तकनीकी पहलुओं को अंतिम रूप दिया जाएगा. अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो यह फिल्म 2026 में दुनियाभर में रिलीज की जाएगी.
फिल्म को एक ग्लोबल क्राइम थ्रिलर के रूप में तैयार किया जा रहा है, जो शाकिब खान के करियर का एक नया अध्याय खोल सकता है. अब देखने वाली बात यह होगी कि आसिफ अकबर इस बांग्लादेशी सुपरस्टार की प्रतिभा को हॉलीवुड के कैनवास पर कितनी सफलता के साथ पेश करते हैं.
– इंतजार कीजिए, बांग्लादेश से हॉलीवुड तक एक नया सितारा चमकने को है.






.png)