'मस्ती 4' का ग्रैंड प्रीमियर और सितारों से सजी शाम

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-11-2025
'Masti 4' grand premiere and star-studded evening
'Masti 4' grand premiere and star-studded evening

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
वेवबैंड प्रोडक्शन की फिल्म 'मस्ती 4' का भव्य प्रीमियर शानदार अंदाज़ में आयोजित हुआ, जो देखते ही देखते एक चमकदार, सितारों से भरा महा–इवेंट बन गया। इस चर्चित एडल्ट–कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी के प्रीमियर में पूरी स्टार कास्ट के साथ इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की, जिसने फिल्म की रिलीज़ से पहले ही दर्शकों में हलचल मचा दी।

रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, रुही सिंह और श्रेया शर्मा के साथ निर्देशक मिलाप मिलन जवेरी ने स्टाइलिश अंदाज़ में रेड कार्पेट पर एंट्री की। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ, आमिर खान, आर्यन खान, श्रिया सरन, विकास बहल, अंशुल गर्ग, जीतेंद्र, राकेश रोशन, अहान पांडे, रवी बेहल, राखी सावंत, कनिका मान, अभिनव निगम, शिवाया पठानिया, प्रतीक सहजपाल और पारस छाबड़ा जैसे कई सेलिब्रिटीज़ की मौजूदगी ने इस शाम में चार चाँद लगा दिए। सितारों की इन चमकदार उपस्थितियों ने माहौल को और भी ज्यादा ग्लैमरस और एनर्जी से भर दिया।
 
मस्ती फ्रैंचाइज़ी की कल रिलीज़ होने जा रही यह फ़िल्म दर्शकों को पूरी तरह मनोरंजन से भरपूर अनुभव देने का वादा करती है, जिसके लिए मस्ती फ्रैंचाइज़ी जानी जाती है।
 
मिलाप मिलन जवेरी के निर्देशन में बनी मस्ती 4 कल सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, और बड़े पर्दे पर कॉमेडी, कैओस और धमाकेदार मस्ती का तूफान लाने वाली है।