अनुपम खेर: 40 साल बाद IFFI में फिर खास पहचान

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-11-2025
Anupam Kher: After 40 years, he is once again recognized at IFFI.
Anupam Kher: After 40 years, he is once again recognized at IFFI.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह भारत (IFFI) के 56वें संस्करण में अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार को शिरकत की, जहां उनकी तीन फिल्मों का प्रदर्शन होना है। समारोह में पहुँचे खेर ने अपने 40 वर्षीय फिल्मी सफर और IFFI से जुड़ी यादों को साझा करते हुए कहा कि यह उनके लिए घर लौटने जैसा अनुभव है।

अनुपम खेर ने याद किया कि उनकी पहली फिल्म ‘सारांश’ को IFFI के पैनोरमा सेक्शन में शामिल किया गया था। उन्होंने कहा,
“चार दशक हो गए। मेरी पहली फिल्म ‘सारांश’ पैनोरमा सेक्शन में थी। हम अक्सर अपने महोत्सव की अहमियत नहीं समझते, लेकिन IFFI दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है। यहीं पर मैं फेडेरिको फेलिनी, अकीरा कुरोसावा और एलिया कज़ान जैसे महान निर्देशकों से मिला था।”
 
खेर ने अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग को लेकर गहरी खुशी जाहिर की और कहा कि इतने वर्षों बाद भी उत्साहित होना ही समकालीन बने रहने का संकेत है।
उन्होंने कहा, “जीवन में कुछ उपलब्धियां आपको विनम्र बना देती हैं, और यह उनमें से एक है। ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्क्रीनिंग को लेकर मैं बेहद खुश हूं। अच्छी चीजें हो रही हैं।”
 
उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्द ही अपनी 555वीं फिल्म की घोषणा करेंगे और IFFI में अपनी फिल्मों का जश्न मनाने को लेकर उत्साहित हैं।
 
IFFI में जिन फिल्मों की स्क्रीनिंग होनी है, उनमें अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’, ‘द बंगाल फाइल्स’ और ईशा मराजरा द्वारा निर्देशित कनाडाई फिल्म ‘कैलोरी’ शामिल हैं।
 
समारोह के दौरान खेर एक विशेष मास्टरक्लास भी लेंगे, जिसका विषय है— “Giving up is not an option” (हार मानना विकल्प नहीं)।