गीतकार प्रसून जोशी को एमपी सरकार का राष्ट्रीय किशोर कुमार पुरस्कार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-10-2025
Lyricist Prasoon Joshi presented with the National Kishore Kumar Award by the MP government
Lyricist Prasoon Joshi presented with the National Kishore Kumar Award by the MP government

 

खंडवा/इंदौर (मध्यप्रदेश)

प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी को फिल्मों में गीत लेखन के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय किशोर कुमार पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें मंगलवार रात खंडवा में एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए दिया गया। खंडवा, जो कि भारतीय सिनेमा के बहुआयामी कलाकार किशोर कुमार की जन्मस्थली है, हर साल इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह का आयोजन करता है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समारोह में भाग लिया। उन्होंने किशोर कुमार को "मध्यप्रदेश का अनमोल रत्न" बताया और उनके जीवन से जुड़ी कई रोचक घटनाओं को याद किया। मुख्यमंत्री ने प्रसून जोशी को बधाई देते हुए कहा कि वह "शब्दों के जादूगर" हैं और उनके गीत श्रोताओं को एक आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाते हैं।

समारोह में वन मंत्री विजय शाह की मांग पर सीएम यादव ने घोषणा की कि अब से यह पुरस्कार समारोह हर साल दो दिनों तक खंडवा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किशोर कुमार का मशहूर गीत "ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना" भी गाकर सुनाया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद, प्रसून जोशी ने मध्यप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,"जब किशोर दा का निधन हुआ, तब मैं स्कूल में था। लेकिन अपने करियर में मैंने अनगिनत ऐसे गीत लिखे, जिनके लिए मैं हमेशा यह कामना करता रहा कि काश उन्हें किशोर दा अपनी आवाज़ दे पाते।"

प्रसून जोशी ने कहा कि किशोर कुमार की आत्मा में एक बालक जैसी सरलता थी, जो बिना किसी प्रयास के उनमें हमेशा जीवित रही।

"तारे ज़मीन पर", "रंग दे बसंती" और "भाग मिल्खा भाग" जैसी फिल्मों में गीत लिखने वाले जोशी ने कहा,"आज तकनीक के ज़माने में ऐसे गाने भी बन रहे हैं, जो न किसी ने लिखे, न किसी ने कंपोज़ किए और न ही किसी ने गाए। ऐसे समय में हमें किशोर दा की बहुत याद आती है, जो पूरी तरह से प्राकृतिक और सादगी से भरे कलाकार थे।"

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह राष्ट्रीय किशोर कुमार पुरस्कार फिल्मों के क्षेत्र में अभिनय, पटकथा लेखन, गीत लेखन और निर्देशन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।

1997 में शुरू हुए इस पुरस्कार में 5 लाख रुपये की नकद राशि और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

अब तक यह पुरस्कार ऋषिकेश मुखर्जी, नसीरुद्दीन शाह, गुलज़ार, कैफ़ी आज़मी, बी. आर. चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, गोविंद निहलानी, जावेद अख्तर, श्याम बेनेगल, यश चोपड़ा, देव आनंद, सलीम खान, समीर, प्रियदर्शन, वहीदा रहमान, अमिताभ भट्टाचार्य, धर्मेंद्र और राजकुमार हिरानी जैसी मशहूर फिल्मी हस्तियों को मिल चुका है।