‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के टाइटल ट्रैक पर कार्तिक आर्यन का धमाकेदार डांस

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-12-2025
Kartik Aaryan delivers a power-packed dance performance on the title track of 'Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri'.
Kartik Aaryan delivers a power-packed dance performance on the title track of 'Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri'.

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर अपने एनर्जी से भरपूर डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया। दिल्ली में आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कार्तिक ने अपनी आगामी फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के टाइटल ट्रैक पर शानदार परफॉर्मेंस दी, जिस पर मौजूद दर्शकों ने जमकर तालियां और सीटियां बजाईं।

इस मौके पर कार्तिक अपनी को-स्टार अनन्या पांडे के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए राजधानी पहुंचे थे। परफॉर्मेंस के दौरान कार्तिक ने फैंस को भी मंच पर बुलाया, जिससे माहौल और ज्यादा उत्साहपूर्ण हो गया। दर्शकों से उनका सहज जुड़ाव एक बार फिर साफ नजर आया।

फिल्म का टाइटल सॉन्ग कार्तिक के आकर्षक डांस स्टेप्स और अनन्या के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री के लिए चर्चा में है। गाने का संगीत और आवाज़ विशाल ददलानी और शेखर ने दी है, जबकि बोल अन्विता दत्त ने लिखे हैं। करीब तीन मिनट लंबे इस गाने में बोट पार्टी का सीन और कार्तिक का नया हुक स्टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ठीक वैसे ही जैसे पहले ‘भूल भुलैया’ में उनका डांस ट्रेंड बना था।

प्रमोशनल टूर के दौरान अनन्या पांडे ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि हर शहर का मौसम फिल्म के रोमांटिक मूड के साथ तालमेल बिठा रहा है। “दुबई में शूट के वक्त बारिश हुई और अब दिल्ली में ठंड है, ऐसा लग रहा है जैसे मौसम भी रोमांस महसूस कर रहा है,” उन्होंने कहा।

कार्तिक आर्यन ने फिल्म को हां कहने की वजह बताते हुए कहा कि कहानी ने उन्हें तुरंत छू लिया। “यह फिल्म हर घर, हर रिश्ते से जुड़ी है। इसमें रोमांस के साथ परिवार, रिश्ते और निजी फैसलों की गहराई है,” उन्होंने कहा। उन्होंने निर्देशक समीर विद्वांस के साथ अपनी दूसरी फिल्म को लेकर भी उत्साह जताया।फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसमें जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।