आलिया भट्ट ने मुंबई में लॉन्च की Ed-a-Mamma की ‘क्लीन कॉन्शस बेबीकेयर’ रेंज

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-01-2026
Alia Bhatt launches Ed-a-Mamma's 'Clean Conscious Babycare' range in Mumbai
Alia Bhatt launches Ed-a-Mamma's 'Clean Conscious Babycare' range in Mumbai

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में अभिनेत्री और उद्यमी आलिया भट्ट ने अपने ब्रांड Ed-a-Mamma की नई Clean Conscious Babycare रेंज को आधिकारिक तौर पर पेश किया। इस मौके पर एक खास और सलीके से तैयार की गई इंस्टॉलेशन के जरिए ब्रांड के नए सफर की झलक दिखाई गई, जिसने मौजूद लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
 
Ed-a-Mamma की शुरुआत बच्चों के कपड़ों के ब्रांड के तौर पर हुई थी, लेकिन अब आलिया भट्ट ने इसे आगे बढ़ाते हुए पर्सनल केयर की दुनिया में भी कदम रख दिया है। नई बेबीकेयर रेंज के जरिए ब्रांड ने अपने उस दर्शन को और मजबूत किया है, जिसमें बच्चों की सेहत, सुरक्षा और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी जाती है।
 
लॉन्च इवेंट के दौरान आलिया भट्ट ने कहा कि एक मां बनने के बाद उनकी सोच और भी ज्यादा सजग हो गई है। उन्होंने बताया कि रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाले बेबी प्रोडक्ट्स में साफ, सुरक्षित और सोच-समझकर चुनी गई सामग्री कितनी जरूरी होती है। इसी सोच से Clean Conscious Babycare रेंज को तैयार किया गया है, ताकि माता-पिता बिना किसी चिंता के अपने बच्चों के लिए सही विकल्प चुन सकें।
 
इस नई रेंज में ऐसे बेबी एसेंशियल्स शामिल किए गए हैं, जो कोमल त्वचा को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं और जिनमें अनावश्यक केमिकल्स से बचाव किया गया है। Ed-a-Mamma का यह कदम सिर्फ एक बिज़नेस एक्सपेंशन नहीं, बल्कि बच्चों और प्रकृति के बीच संतुलन बनाने की दिशा में एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
 
Ed-a-Mamma की यह नई पहल दिखाती है कि आलिया भट्ट अपने ब्रांड को केवल फैशन तक सीमित नहीं रखना चाहतीं, बल्कि उसे एक जिम्मेदार और भरोसेमंद लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहती हैं, जो बच्चों की रोज़मर्रा की ज़रूरतों का भी ख्याल रखे।