Javed Jaffrey's film 'Mayasabha' will release on January 30.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
जावेद जाफरी की फिल्म 'मायासभा' 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
राही अनिल बर्वे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मोहम्मद समद, वीणा जामकर और दीपक दामले भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले इस फिल्म की स्क्रीनिंग 'तीसरे एशियन फिल्म फेस्टिवल' में की जाएगी।
निर्देशक बर्वे ने कहा कि फिल्म को लेकर अब तक मिली प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक रही है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘तीसरे एशियन फिल्म फेस्टिवल और पीआईएफएफ जैसे महोत्सव 'मायासभा' जैसी फिल्म के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेंगे। 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के साथ, हम इस फिल्म को अधिक से अधिक लोगों तक ले जाने के लिए उत्साहित हैं।’’