इशित के व्यवहार से अमिताभ बच्चन हैरान, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-10-2025
Ishit's behaviour shocks Amitabh Bachchan, sparks uproar on social media
Ishit's behaviour shocks Amitabh Bachchan, sparks uproar on social media

 

 दिल्ली

'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के मंच पर हाल ही में एक नन्हे प्रतियोगी इशित और महानायक अमिताभ बच्चन के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गांधीनगर, गुजरात के कक्षा 5 के छात्र इशित का यह वीडियो अब बहस का विषय बन चुका है – खासकर उनके व्यवहार को लेकर।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब खेल की शुरुआत में अमिताभ बच्चन नियम समझाने लगते हैं, तो इशित उन्हें बीच में ही रोकते हुए कहता है, "आपको मुझे नियम बताने की जरूरत नहीं है, मुझे सब पता है।" इस अप्रत्याशित प्रतिक्रिया से अमिताभ बच्चन भी चौंक जाते हैं और मुस्कुराते हुए कहते हैं, "पता नहीं आजकल के बच्चे कैसे बात करते हैं, हम तो सोच भी नहीं सकते!"

हालांकि, इस तरह की प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर दो खेमे बना दिए हैं। एक ओर जहां कुछ लोग इशित के आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई यूज़र्स ने उनके व्यवहार को 'घमंड' और 'अशिष्टता' की संज्ञा दी है।

कुछ आलोचकों का मानना है कि इशित को आत्मविश्वास और अहंकार के बीच के बारीक फर्क को समझना चाहिए, खासकर जब सामने अमिताभ बच्चन जैसी प्रतिष्ठित हस्ती हो।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 'केबीसी जूनियर' के एक एपिसोड में देहरादून की प्रतियोगी एंजेल नैथानी की बातें और बेबाकी अमिताभ को हैरान कर चुकी हैं। अब एक बार फिर इस पीढ़ी के बच्चों की स्पष्टता और व्यवहार पर चर्चा छिड़ गई है।

इस पूरे प्रकरण ने दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या आज के बच्चे आत्मविश्वास के नाम पर सीमाएं लांघ रहे हैं या वे बस खुलकर खुद को व्यक्त कर रहे हैं?