नीना गुप्ता से आज भी सीखता हूँ, IFFI में बोले संजय मिश्रा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-11-2025
I still learn from Neena Gupta, says Sanjay Mishra at IFFI
I still learn from Neena Gupta, says Sanjay Mishra at IFFI

 

पणजी (गोवा),

56वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में अपनी फ़िल्म ‘वध 2’ की स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचे दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा ने अपनी सह-कलाकार और वरिष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता के प्रति गहरी श्रद्धा और स्नेह व्यक्त किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने साफ कहा कि नीना गुप्ता उनके लिए हमेशा एक सीख और प्रेरणा का स्रोत रही हैं।

संजय मिश्रा ने मुस्कुराते हुए कहा, “नीना गुप्ता मेरी सीनियर हैं और आज भी मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूँ।” उन्होंने बताया कि इस बार नीना गुप्ता IFFI में उनके साथ नहीं आ सकीं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। मिश्रा ने कहा, “आज आ नहीं पाईं, उनकी तबियत थोड़ी खराब थी, वरना वो भी यहां होतीं।” उनके शब्दों में नीना के प्रति सम्मान और चिंता दोनों साफ झलके।

फिल्म ‘वध 2’ को संजय मिश्रा ने पहली फिल्म से कहीं ज्यादा भावनात्मक और गहराई से बुना हुआ बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सीक्वल नहीं, बल्कि कहानी और अनुभव—दोनों स्तरों पर आगे का कदम है। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, “अच्छी बात है कि एक्टर के तौर पर मैं आपको हंसा भी सकता हूँ और रुला भी सकता हूँ।”

जसबीर सिंह संधू के निर्देशन में बनी और लव फिल्म्स (निर्माता—लव रंजन और अंकुर गर्ग) के बैनर तले तैयार ‘वध 2’ को रविवार को IFFI में प्रदर्शित किया गया। यह फ़िल्म सीधे तौर पर पहले हिस्से की कहानी को आगे नहीं बढ़ाती, बल्कि एक “स्पिरिचुअल सक्सेसर” के रूप में आम लोगों की असाधारण परिस्थितियों से टकराने की मनोवैज्ञानिक परतों को उजागर करती है।

मिश्रा ने कहा कि ‘वध’ की तरह यह फिल्म भी उन भावनात्मक संघर्षों को सामने लाती है, जिन्हें साधारण लोग अक्सर छिपाए रखते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसे विषयों पर वापस लौटना उनके लिए भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण भी है और संतोष देने वाला भी।