नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने इस साल अप्रैल में हुए जम्मू-कश्मीर हमले और नवंबर में दिल्ली में हुए बम धमाकों पर खुलकर अपनी बात रखी और इन घटनाओं में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शनिवार को मुंबई में 'वैश्विक शांति सम्मान' समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुंबई, पहलगांव और दिल्ली में मारे गए लोगों के परिवारजन भी मौजूद थे।
शाहरुख ने सभी को संबोधित करते हुए कहा, "26/11, पहलगांव और दिल्ली हमलों में जान गंवाने वाले लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। मैं उन सभी वीरों को भी सलाम करता हूं जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान दी।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर कोई आपसे पूछे कि आप क्या करते हैं, तो गर्व से कहो—‘मैं देश की रक्षा करता हूं।’ और अगर कोई पूछे कि आप कितना कमाते हैं, तो मुस्कान के साथ कहो—‘मैं 1.4 अरब लोगों की दुआएं कमाता हूं।’"
शाहरुख ने यह भी कहा, "और अगर वे दोबारा पूछें, ‘क्या आपको कभी डर नहीं लगता?’ तो उनकी आंखों में देखें और कहें—‘जो लोग हम पर हमला करते हैं, वही डरते हैं।’"
किंग खान ने अंत में सभी से अपील की, "आइए, हम सब मिलकर शांति का मार्ग अपनाएं। जाति, धर्म और भेदभाव को भूलकर केवल मानवता के रास्ते पर चलें, ताकि हमारे बहादुर शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ न जाए।"