नई दिल्ली।
बॉलीवुड स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान हमेशा से अपने बच्चों को अनावश्यक लाइमलाइट से बचाने की कोशिश करते आए हैं, खासकर तब से जब अतीत में उनसे जुड़े कुछ अप्रिय अनुभव सुर्खियों में रहे थे।
लेकिन इस बार मामला उल्टा दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, जिसमें नन्हा जेह अपने माता-पिता की बजाय खुद अपने पिता को पपराज़ी से बचाते हुए नजर आ रहा है।
हाल ही में सैफ अली खान अपने दोनों बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित एक शोरूम से बाहर निकले। जैसे ही वे बाहर आए, कैमरों की फ्लैश लाइट और फोटोग्राफरों की भीड़ देखकर जेह अचानक आगे दौड़ पड़ा। वीडियो में साफ दिखता है कि पैपराज़ी की भीड़ देखकर वह अपने दोनों हाथ फैलाकर सैफ के सामने खड़ा हो जाता है—मानो अपने पिता को कैमरों से बचाने की कोशिश कर रहा हो।

कार में बैठने के बाद भी जेह का यही ‘सुरक्षात्मक मोड’ जारी रहा। वह बार-बार अपने छोटे-छोटे हाथों से सैफ का चेहरा ढंकने की कोशिश करता नजर आया, ताकि कोई उनकी तस्वीर न ले सके। यह दृश्य देखने वाले सभी लोग उसकी मासूम लेकिन समझदार हरकत से हैरान रह गए।
सैफ और करीना के घर के बाहर अक्सर पपराज़ी का जमावड़ा लगा रहता है। हाल ही में सैफ पर हुए हमले के बाद से करीना अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क हैं। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स का मानना है कि माता-पिता की यह चिंता अब बच्चों पर भी असर डाल रही है, और इसी वजह से जेह और तैमूर कैमरा देखते ही सजग हो जाते हैं।