मुंबई
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का कहना है कि सिनेमा हमेशा से उनका पहला प्यार रहा है। फिल्मों ने ही उन्हें कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनने की राह दिखाई और अब वही जुनून उन्हें फिल्म निर्माता बनने की ओर ले आया है।
मल्होत्रा बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म “गुस्ताख इश्क: कुछ पहले जैसा” की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण में कदम रखना उनके बचपन के उस सपने का पूरा होना है, जब छह साल की उम्र में ही उन्हें फिल्मों से गहरा लगाव हो गया था।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मैं बचपन से फिल्मों का दीवाना था। पढ़ाई से ज्यादा मेरा झुकाव फिल्मों की ओर था। मेरी मां ने मुझे कभी रोका नहीं। गाने, कपड़े और फिल्मों की लाइफस्टाइल—सब मुझे बेहद आकर्षित करते थे।”
मल्होत्रा ने याद किया कि ‘नसीब’ और ‘सिलसिला’ जैसी फिल्मों ने उन पर गहरा असर डाला। “’सिलसिला’ देखने के बाद मुझे कपड़ों में दिलचस्पी बढ़ती गई और वहीं से कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनने का ख्याल मजबूत हुआ।”
1990 के दशक की शुरुआत में कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग से करियर शुरू करने वाले मल्होत्रा जल्द ही बॉलीवुड के शीर्ष स्टाइलिस्ट बन गए। ‘रंगीला’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी ग़म’ जैसी फिल्मों में उनके काम ने बॉलीवुड फैशन को नई पहचान दी।






.png)