 
                                
नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का निशाना बनती हैं — कभी अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर, तो कभी अपनी बॉडी को लेकर। मुस्लिम लड़के से शादी करने के कारण भी उन्हें कई बार नफरत भरी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने खुलकर बताया कि वो इन हालातों को कैसे संभालती हैं।
‘टू मच विद काजल एंड ट्विंकल’ शो में बातचीत के दौरान सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने अब नकारात्मक टिप्पणियों से निपटने का एक अलग तरीका सीख लिया है — वो ट्रोल्स को आत्मविश्वास और हास्य के साथ जवाब देती हैं।
सोनाक्षी ने कहा,“मैं आमतौर पर ट्रोल्स को जवाब नहीं देती। लेकिन जब भी देती हूं, तो इसका मतलब होता है कि सामने वाले ने अपनी हद पार कर दी है। ज़्यादातर बार मैं उन्हें नज़रअंदाज़ कर देती हूं, लेकिन कभी-कभी सोचती हूं — ‘तुम कौन हो? मुझसे ऐसी बातें कहने की हिम्मत कैसे की? एक अजनबी जो स्क्रीन के दूसरी तरफ बैठा है, वो मेरा अपमान करेगा? अच्छा, अब मैं उसे दिखाती हूं।’”
सोनाक्षी का यह आत्मविश्वास और बेबाक अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आया।एक किस्सा याद करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बार एक यूज़र को ‘आंटी’ कहने पर ब्लॉक कर दिया था। इस पर हँसते हुए उन्होंने कहा,“मैं उसे अनब्लॉक कर दूँगी… बस दोबारा ब्लॉक करने के लिए!”
उनकी यह हास्यपूर्ण प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों ने उनके आत्मविश्वास, समझदारी और ट्रोल्स से निपटने के इस सधे हुए अंदाज़ की जमकर सराहना की।
