हूमा कुरैशी ने बच्चों के साथ लगाई एकता की दौड़, बोलीं – “यह वाकई शानदार पहल है”

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-10-2025
Huma Qureshi participated in a unity run with children, saying – “This is a truly wonderful initiative.”
Huma Qureshi participated in a unity run with children, saying – “This is a truly wonderful initiative.”

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में आज राष्ट्रीय एकता दिवस यानी राष्ट्र्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर दिल्ली में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री हूमा कुरैशी ने भी शिरकत की और स्कूल के बच्चों के साथ दौड़ लगाई।

दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 200 स्कूल छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह दो किलोमीटर लंबी दौड़ सरदार पटेल के योगदान और देश की एकता के प्रति उनके संदेश को समर्पित थी।
 
कार्यक्रम में पहुंची हूमा कुरैशी ने बच्चों और पुलिस बल की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली पुलिस इस तरह का आयोजन कर रही है। ‘रन फॉर यूनिटी’ एक शानदार पहल है और इतने सारे स्कूलों के बच्चों को इसमें भाग लेते देखना बहुत सुखद है। यह वास्तव में प्रेरणादायक है।”
 
सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में 2014 से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित की और एकता की शपथ ली। इस कार्यक्रम में हजारों प्रतिभागी शामिल हुए।
 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि वे भारत को एकजुट करने वाले महान देशभक्त और दूरदर्शी नेता थे, जिनकी देशसेवा की भावना आज भी हम सभी को प्रेरित करती है।
 
ज्ञात हो कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नंदिया में हुआ था। आज़ादी के बाद उन्होंने 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा किया।