दिल्ली में पार्किंग विवाद को लेकर हुमा कुरैशी के रिश्तेदार की हत्या, दो लोगों को पकड़ा गया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-08-2025
Huma Qureshi's relative murdered over parking dispute in Delhi, two people arrested
Huma Qureshi's relative murdered over parking dispute in Delhi, two people arrested

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के भोगल इलाके में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के एक रिश्तेदार की किसी नुकीले हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
 
अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा गया है.
 
उन्होंने बताया कि भोगल के चर्च लेन निवासी आसिफ कुरैशी पर बृहस्पतिवार देर रात हुई तीखी बहस के दौरान किसी नुकीली चीज से हमला किया गया, जिससे उसके सीने में गंभीर चोट आयी.
 
पुलिस के अनुसार, यह घटना रात करीब साढ़े 10 बजे हुई जब आसिफ की अपने घर के सामने एक स्कूटर खड़ा करने को लेकर एक व्यक्ति से बहस हुई. उसने बताया कि झगड़ा इतना बढ गया कि आसिफ पर किसी नुकीले हथियार से कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे उसके सीने में गहरा घाव हो गया.
 
पुलिस ने बताया कि पीड़ित घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया और उसे एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
 
उसने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत हजरत निजामुद्दीन थाने में मामला दर्ज किया गया है.
 
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उज्ज्वल (19) और गौतम (18) के रूप में हुई है तथा दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। वे चर्च लेन पर एक इमारत की दूसरी मंजिल पर रहते हैं, जो पीड़ित के घर से थोड़ी दूरी पर है.